Rolls Royce Color Changing Car: ब्रिटिश की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने एक नई फैंटम सिंटोपिया सेडान कार के केवल एक यूनिट को तैयार किया है. ये कार रंग बदलने वाले पेंट की वजह से रंग बदल सकेगी. इस कार की डिलीवरी मई में कर दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक, ये अब तक की सबसे प्रीमियम लग्जरी फैंटम कार है.


रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया डिजाइन


फैंटम सिंटोपिया कार मौजूदा फैंटम एक्सटेंडेड मॉडल और 'वीविंग वॉटर' डिजाइन फिलॉसफी पर ही आधारित है. कार में सिल्वर रंग के 'स्पिरिट ऑफ एक्स्टेसी क्राउन', इल्यूमिनेटेड पैंथियॉन ग्रिल, लेजर-कट स्टारलाइट्स, स्वेप्ट-बैक हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इस लग्जरी कार को रंग बदलने वाले बेस्पोक लिक्विड नोयर शेड में पेंट किया गया है. जिसकी वजह से ये लग्जरी कार कभी बैंगनी, नीला, मैजेंटा और कभी गोल्डन रंग की दिखाई देगी.


रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया इंजन


इस लग्जरी कार में 6.6 L का ट्विन-टर्बो V12 6592cc इंजन मौजूद है, जो इसे 562hp की अधिकतम पावर और 780Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है. जिसे 8-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे की है और इसका माइलेज 9 किमी/लीटर है.


रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया फीचर्स


इस लग्जरी कार में स्टार-एम्बिएंट लाइट्स वाला शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है. वहीं इसके दरवाजों को खोलते ही चमड़े की चादर से बने 3D वीविंग वॉटर हेडलाइनर दिख जाते हैं. इसके अलावा इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स, मेटालिक फाइबर एक्सेंट केबिन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ-साथ कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.


रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया कीमत


खासतौर से डिजाइन किये जाने की वजह से रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया मॉडल इसके स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक कीमती है. लंदन में इस लग्जरी कार को करीब 4.4 करोड़ रुपये की कीमत में बेचा गया है.


यह भी पढ़ें- Bill Gates on E-Rickshaw: महिंद्रा के इस ई-रिक्शे में ऐसा क्या है खास? कि 'बिल गेट्स भी इसे चलाये बिना रह न सके'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI