Romance on Running Bike: बाइक पर लड़ाया इश्क तो कटा तगड़ा चालान, खबर पढ़कर बोलेंगे आप 'ऐसा प्यार भाड़ में जाए'
Traffic Rules: इस वीडियो को देखते ही गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कारवाही कर दी है.
![Romance on Running Bike: बाइक पर लड़ाया इश्क तो कटा तगड़ा चालान, खबर पढ़कर बोलेंगे आप 'ऐसा प्यार भाड़ में जाए' Romance on bike national highway 9 ghaziabad fined for 21000 see the details Romance on Running Bike: बाइक पर लड़ाया इश्क तो कटा तगड़ा चालान, खबर पढ़कर बोलेंगे आप 'ऐसा प्यार भाड़ में जाए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/34fc2a7b1d911edbdf76209d359119ff1687573643874551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Challan: टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में गाजियाबाद के नेशनल हाईवे 9 (NH9) पर एक विचित्र नजारा देखने को मिला. जिसमें चलती हुई बाइक पर सवार एक कपल गले मिले हुए था. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने इस पर कार्यवाही कर दी है.
#गाजियाबाद में आशिक मिजाज बाइक सवार की वीडियो हुई वायरल इंदिरापुरम के NH 9 का बताया जा रहा है ।
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) June 20, 2023
वो कहते है ना -
"हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे "
पर
नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे ।@Gzbtrafficpol @uptrafficpolice @sacchayugnews pic.twitter.com/xPmSgzbfmO
दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना
बाइक पर सवार दोनों लोगों में से किसी ने भी किसी तरह का सेफ्टी इंतजाम नहीं किया हुआ था. यानि न तो किसी ने हेलमेट पहना हुआ है और न ही कोई सेफ्टी गियर जो किसी दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा प्रदान कर सके.
फ्यूल टैंक पर बैठी महिला
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक पर सवार महिला बाइक की सीट पर न बैठकर इसके फ्यूल टैंक पर सवार है और बाइक राइडर को गले लगाए हुए है, जोकि बाइक को नेशनल हाईवे पर बाइक को चला रहा है. इस वीडियो को देखते ही गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कारवाही कर दी है.
पुलिस ने किया 21,000 का चालान
ट्विटर पर शिकायत मिलते ही गाजियाबाद पुलिस ने इस पर कार्रवाही करने की सूचना देते हुए ट्विटर पर रिप्लाई कर दिया. पुलिस द्वारा किया गया ये चालान 21,000 रुपये का है, जिसमें बाइक सवार द्वारा तोड़े गए ट्रैफिक नियम जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1,000 रुपये का चालान, सही नंबर प्लेट न होने पर 50,00 रुपये का चालान, एयर पोलुशन के लिए तय मानकों का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये और बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक जगह पर रेसिंग और स्पीड ट्रेल करने पर 5,000 रुपये का चालान किया गया है.
यह भी पढ़े- EV Batteries: इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी भी कई तरह के! जानें कौन सी है बेहतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)