Royal Enfield Bikes in India: रॉयल एनफील्ड अब अपनी बाइक की रेंज को और भी अधिक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की लॉन्चिंग के बाद से अपनी बाइक्स की पहुंच लोगों के बीच और ज्यादा बढ़ाना चाहती है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक निर्माता कंपनी अपने फ्यूचर मॉडल्स को ब्रांड न्यू 250 cc इंजन प्लेटफॉर्म के साथ उतारने की तैयारी कर रही है.
250cc इंजन का कोडनेम
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पर नए 250 cc प्लेटफॉर्म के तहत काम किया जा रहा है. कंपनी के अंदर V प्लेटफॉर्म नाम दिया गया है. इसके 250 cc मोटर की कीमत को कम रखने के लिए इसका आर्किटेक्चर सिंपल और स्ट्रेट फॉरवार्ड रखा गया है. इस बाइक में नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 की जगह, 350cc एयर-कूल्ड मोटर के साथ में बेहतर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
लोगों के बीच पहुंचने की तैयारी
रॉयल एनफील्ड में इस नए मॉडल की एंट्री होने जा रही है. BS6 norms के आने से जो कीमतों में उछाल आया था, उसके बाद से अब इस बाइक को खरीदना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. इस बाइक के लोअर-एंट्री प्वाइंट के साथ आने से ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच पॉपुलर साबित हो सकती है.
बाइक में मिलेगा हाईब्रिड ऑप्शन?
रॉयल एनफील्ड की इस नई 250 cc इंजन बाइक के साथ में हाईब्रिड ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. इस नए हाईब्रिड ऑप्शन के जरिए कंपनी बाइक में एक नई तकनीक लाने का प्रयास कर रही है. अभी तक केवल कावासाकी (Kawasaki) ही एक ऐसी बाइक निर्माता कंपनी है, जिसने हाईब्रिड मोटरसाइकिल को मार्केट में उतारा है. कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड (Ninja 7 Hybrid) इसी तरह की बाइक है.
कब लॉन्च होगी ये बाइक?
रॉयल एनफील्ड की पहली 250cc V-प्लेटफॉर्म बेस्ड बाइक साल 2026-27 में मार्केट में आ सकती है. अभी कंपनी अपने लाइन-अप मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी का फोकस इस बाइक को बेहतर टेक्नोलोजी के साथ ही किफायती दाम पर लॉन्च करना है.
ये भी पढ़ें
MG Motors New Car: एमजी मोटर ने दिखाई नई HS SUV की झलक, क्या भारत में दस्तक देगी ये कार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI