Royal Enfield Upcoming Bikes: जब भी दमदार बाइक्स की बात आती है तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि रॉयल एनफील्ड का नाम न आए. कंपनी की बाइक्स को इंडियन मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. अगर आप रॉयल एनफील्ड की कोई नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बस थोड़ा-सा इंतजार करने की जरूरत है. जल्द ही इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड अपनी 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. आइए जानते हैं कि कंपनी की यह बाइक्स कौन-सी हैं?
Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 है, जिसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस बाइक की सफलता के बाद अब क्लासिक 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस अपकमिंग क्लासिक बाइक को पावरट्रेन के तौर पर 648cc का पैरालल ट्विन इंजन दिए जाने की उम्मीद है. यह 47.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 52.4nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे अगले साल यानी 2025 की तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
Royal Enfield Himalayan 650
दूसरी रॉयल एनफील्ड बाइक हिमालयन 650 है, जोकि पॉपुलर एडवेंचर सीरीज हिमालयन का अपग्रेडेड वर्जन होने वाली है. अगर आप नई रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हिमालयन 650 भी आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है.
इस बाइक को अगले साल के त्योहारी सीजन के दौरान पेश किया जा सकता है. हिमालयन 650 इंटरसेप्टर के ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड होने वाली है. ऐसे में आप आने वाले समय में इन तीनों में से किसी एक बाइक को खरीदने का प्लान बना सकते हैं.
Royal Enfield Bullet 650
रॉयल एनफील्ड की तरफ से जल्द ही बुलेट 650 को भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली इस मोटरसाइकिल में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में पॉपुलर 648सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
नई Honda Activa या TVS Jupitor 125, माइलेज के मामले में कौन-सा स्कूटर बेहतर? यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI