नई दिल्ली: हाल ही में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने बीएस 6 इंजन के साथ 350 क्लासिक का नया मॉडल लॉन्च किया है. इतना ही नहीं इस गाड़ी को दो नए कलर में कंपनी ने लॉन्च किया गया है. वहीं इस बाइक की कीमत कंपनी की ओर से 2 लाख रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बाइक की कीमत में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
बाइक के इंजन के साथ-साथ इसके डिजाइन को भी अपडेट किया गया है. बाइक में कंपनी ने कार्बोरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. वहीं कंपनी ने बाइक में एलॉय व्हील दिये हैं.इसमें एबीएस सिस्टम को भी अपडेट किया गया है. कंपनी ने बाइक को दो नए कलर्स में उतारा है. इसमें स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर को शामिल किया गया है.
कंपनी की तरफ से बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है. महज 10 हजार रुपये देकर इस बाइक को बुक कराया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि बाइक 35 से 40 के बीच का एवरेज देगी. बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन फ्यूल इंजेक्टेड है. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से पावर और टार्क में थोड़ी सी कमी आ सकती है. बीएस 4 वर्जन से बीएस 6 वर्जन 11 हजार रुपये महंगा बताया जा रहा है. कंपनी बीएस 6 मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को 3 साल की वारंटी के साथ 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस भी मुहैया करवा सकती है.
ये भी पढ़ें-
टेलीकॉम सेक्टर के सामने नई मुसीबत, वोडाफोन-आइडिया से जुड़े करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली खबर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI