Adventure Bike Jacket: बाइक पर राइड करना होगा अब और भी सुरक्षित, ये कंपनी लेकर आई खास जैकेट
Adventure Bike Jacket Crossroader: पहाड़ों पर राइडिंग के लिए एडवेंचर बाइक्स का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इन मोटरसाइकिल पर सुरक्षित राइडिंग के लिए बाइक जैकेट का होना बहुत जरूरी है.
Royal Enfield Crossroader: एडवेंचर बाइक पर राइड करने के लिए सभी सुरक्षा उपकरणों का होना जरूरी है. आपके पास हेलमेट और ग्लव्स से लेकर जैकेट भी होनी चाहिए, जो तेज हवाओं से आपकी रक्षा कर सके. रॉयल एनफील्ड ने इस तरह की नई जैकेट को मार्केट में लॉन्त किया है. कंपनी ने इस जैकेट को क्रॉस रोडर नाम दिया है.
भारतीय बाजार में इस तरह की जैकेट और भी ब्रांड्स ला चुके हैं. इसमें टीवीएस और केटीएम के प्रोडक्ट भी शामिल हैं. ये सभी कंपनी स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक्स बनाती हैं. इन बाइक्स को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए इन जैकेट्स की आवश्यकता पड़ती है.
रॉयल एनफील्ड क्रॉसरोडर जैकेट (Royal Enfield Crossroader)
रॉयल एनफील्ड की नई जैकेट क्रॉसरोडर 14,950 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. ये जैकेट ब्लैक और लाइट ग्रे कलर के साथ आई है. ये वेंटिलेटेड टू-व्हीलर डुअल-स्पोर्ट जैकेट है, जिसे CE सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है.
इस जैकेट में कंधे और कोहनी की जगह पर KNOX माइक्रोलॉक लेवल 2 प्रोटक्टर्स लगे हैं. राइडर की पीठ को सुरक्षा देने के लिए Ergo प्रो टेक लेवल 2 बैक कवच लगा है. इसके साथ ही लेवल 1 चेस्ट कवच और ज्यादा प्रोटेक्शन देने के लिए इस्तेमाल किया गया है.
टीवीएस रेसिंग Aegis 3 (TVS Racing Aegis 3)
टीवीएस रेसिंग Aegis 3 भी एडवेंचर टूर के लिए राइडिंग के वक्त इस्तेमाल में लाई जाने वाली जैकेट है. इस जैकेट को हर मौसम में पहना जा सकता है. टीवीएस की इस जैकेट में CE लेवल 2 आर्मर प्रोटेक्शन दी गई है. ये जैकेट चार रंगों में मार्केट में मौजूद है. टीवीएस रेसिंग Aegis 3 जैकेट की कीमत 8924 रुपये है.
केटीएम डनलप राइडिंग जैकेट (KTM Dunlop Riding Jacket)
बाइक राइडिंग जैकेट्स की लिस्ट में केटीएम डनलप राइडिंग जैकेट भी शामिल है. ये कॉटन, पॉलिस्टर और फॉक्स लेदर की बनी हुई है. इसमें कंधे और कोहनी की जगह पर हाई ड्यूटी फैबरिक का इस्तेमाल किया गया है. इस जैकेट की कीमत 4,750 रुपये है.
ये भी पढ़ें