रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?
Royal Enfield Bear 650 Launched In India: रॉयल एनफील्ड ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ही दो और नई बाइक्स लॉन्च की हैं. भारतीय बाजार में बियर 650 लॉन्च हो गई है. वहीं क्लासिक 650 भी जल्द ही भारत आएगी.
Royal Enfield Bear 650 And Classic 650 Launched: ब्रिटिश ऑटोमेकर्स रॉयल एनफील्ड ने ऑटो सेक्टर में धमाल मचा दिया है. भारतीय बाजार में बियर 650 लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ने भी ग्लोबल मार्केट में कदम रख दिया है. इन दो बाइक्स के साथ ही कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्र्रिक बाइक की झलक भी दुनिया को दिखाई है. बियर 650 भारत के लोगों के लिए मौजूद है. वहीं क्लासिक 650 को भी जल्द ही इंडियन मार्केट में लाया जा सकता है.
रॉयल एनफील्ड Bear 650
रॉयल एनफील्ड बियर 650, इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड मॉडल है. ये बाइक 3.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत आई है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 650 cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 47 bhp की पावर मिलती है और 57 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में लगे इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है.
रॉयल एनफील्ड की बाइक के फ्रंट में 19-इंच के व्हील्स लगे हैं और रियर में 17-इंच के स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. बियर 650 में TFT सेटअप के साथ सिंगल पोड कंसोल लगा है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स पांच कलर वेरिएंट के साथ मिल रही है. इसमें Broadwalk व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शेडो और टू-फोर नाइन ये कलर वेरिएंट शामिल हैं.
रॉयल एनफील्ड Classic 650
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 650 से भी पर्दा हटा दिया है. रॉयल एनफील्ड ने 650 cc सेगमेंट में ये छठवीं मोटरसाइकिल लॉन्च की है. इससे पहले इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650, शॉटगन 650 और अभी लॉन्च हुई बियर 650 शामिल हैं. इस बाइक में 648 cc एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 7,250 rpm पर 47 hp की पावर और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क मिलता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.8 लीटर है.
रॉयल एनफील्ड की ये बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ आई है- टील, Vallam रेड, ब्लैक क्रोम और Bruntingthorpe ब्लू. कंपनी ने इस बाइक की कीमत यूनाइटेड किंगडम, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में जारी कर दी हैं. वहीं भारत में क्लासिक 650 के लिए बुकिंग और टेस्ट राइड्स जनवरी 2025 में शुरू की जाएगी. भारत में इस बाइक की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें
पुतिन-मोदी की गाड़ियों से कितनी अलग है USA राष्ट्र्पति की कार? केमिकल अटैक तक का बेअसर रहता है वार!