सिर्फ 20 हजार रुपये में घर ले आएं Royal Enfield की मोस्ट पॉपुलर बाइक, हर महीने देनी होगी इतनी EMI
Royal Enfield Classic 350 on EMI: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये है. इसमें 350cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है.
Royal Enfield Classic 350 on EMI: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. कंपनी की कई ऐसी बाइक हैं, जिनके लुक और परफॉर्मेंस के चलते इन्हें खूब खरीदा जाता है. ऐसी ही बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है, जो पुराने और लोकप्रिय डिजाइन के चलते लोगों को खूब पसंद आती है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.
अगर आप इस बाइक को पूरी कीमत देकर नहीं खरीद सकते तो आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा. इसके लिए आपको डाउन पेमेंट और किस्त का हिसाब जानना जरूरी है. आइए जानते हैं कि आप रॉयल एनफील्ड की इस मोस्ट पॉपुलर बाइक को कैसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
दिल्ली में क्या है ऑन-रोड कीमत?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये है. अगर आप 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से 2.09 लाख रुपये का लोन लेना होगा, जोकि आपको 10 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की किस्त?
लोन के टाइम पीरियड की बात की जाए तो यह 3 साल के लिए होगा, जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने EMI देनी होगी. आपको हर महीने किस्त के तौर पर 7 हजार 859 रुपये देने होगी. यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि आपकी ईएमआई और लोन का हिसाब आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. इस इंजन में 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
Thar Roxx से लेकर Hyundai Creta तक, इस साल इन मोस्ट पॉपुलर SUVs ने मारी एंट्री