Royal Enfield 450cc Roadster: रॉयल एनफील्ड 350cc से लेकर 650cc की कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, यह तो सभी जानते हैं. इसके साथ ही कंपनी एक नया 450cc इंजन प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रही है, जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 450 सहित 5 नई बाइक को तैयार करने के लिए करेगी. नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को लेह-लद्दाख में ऑफ-रोड परीक्षण के दौरान कुछ समय पहले ही देखा गया था और अब एक नई Royal Enfield 450cc रोडस्टर को भारत से बाहर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.  


कैसा होगा लुक?


यह नई रॉयल एनफील्ड 450 सीसी बाइक एक एक नई-रेट्रो रोडस्टर है, जिसमें राइडर के लिए एक अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ थोड़ा रियर-सेट फुटपेग दिया गया है. मोटरसाइकिल में एक स्वूपिंग राउंड टैंक दिया गया है जो दिखने में एक बड़ी सिंगल-पीस सीट लगती है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप सेटअप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेल-लाइट सहित एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसी खुबियां दी गई हैं. यही टर्न इंडिकेटर्स हिमालयन 450 में भी देखने को मिलेंगे. 


डाइमेंशन


इस बाइक में आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है. साथ ही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. रियर ब्रेक को ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है. इसमें 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील देखने को मिलेंगे. इसमें 400cc हिमालयन की तरह लंबाई 2190mm, चौड़ाई 840mm और ऊंचाई 1360mm मिलेगी. 


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो इसमें नया राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही बाइक में ऑप्शनल हीटेड ग्रिप्स, हैंडगार्ड और हैंडलबार भी दिए जा सकते हैं.


कब होगी लॉन्च?


लॉन्च होने के बाद Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला BMW 310 GS, KTM 390 Adventure और Yezdi जैसी एडवेंचर बाइक से होगा. यह नई बाइक भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. 


किससे होगी टक्कर?


यह बाइक भारत में BMW G 310 GS को टक्कर देगी. जिसमें एक 313cc BS6 इंजन लगा है, जो 33.52 bhp की पॉवर और 28 Nm का टार्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लैस है. इसका वजन 175 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- साल के अंत में इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI