Royal Enfield Overall Sales Growth: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ये बाइक्स भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. कंपनी ने पिछले महीने यानी नवंबर 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. आंकड़ों की बात की जाए तो कंपनी की सालाना बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है तो वहीं डोमेस्टिक सेल में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने कुल 82 हजार 257 यूनिट सेल की हैं, जोकि साल 2023 के नवंबर महीने में बेची गई 80 हजार 251 यूनिट के मुकाबले ज्यादा है. इसके साथ ही कंपनी ने सालाना आंकड़े भी जारी किए हैं और बताया है कि इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच 5 लाख 84 हजार 965 यूनिट बेची गई जोकि पिछले साल 5 लाख 72 हजार 982 यूनिट था.
घरेलू मार्केट में कुल कितनी यूनिट हुई सेल
आकंड़ों के मुताबिक, कंपनी ने इस साल नवंबर महीने में घरेलू बिक्री में 4 फीसदी गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 72 हजार 236 यूनिट सेल की हैं. पिछले साल 2023 के नवंबर महीने में बिक्री 75 हजार 137 नई मोटरसाइकिल है. रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट पहले के मुकाबले बढ़ चुका है. रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2024 में कुल 10 हजार 21 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जोकि पिछले साल के इसी महीने 5 हजार 114 यूनिट थी.
इसी महीने लॉन्च होने जा रही Bullet 650
कंपनी एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च कर रही है. अब रॉयल एनफील्ड अपनी एक और धमाकेदार बाइक दिसंबर में लॉन्च करने जा रही है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स बुलेट 650 को 15 दिसंबर को बाजार में पेश कर सकते हैं. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 650 cc इंजन के साथ 25 kmpl का माइलेज दे सकती है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 170 kmph हो सकती है. बुलेट 650 तीन लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में आ सकती है.
यह भी पढ़ें:-
प्राइस और फीचर्स के हिसाब से आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी Skoda Kylaq? यहां जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI