Royal Enfield अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती है. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने कई बार अपने मॉडल्स को भी अपग्रेड किया है. कंपनी ने इस दौरान अपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतार दिया है, लेकिन BS4 की तुलना में इनकी कीमत अब ज्यादा हैं.
कीमत
Royal Enfield की Interceptor 650 और Continental GT 650 दोनों ही 650cc इंजन से लैस हैं. Interceptor 650 BS6 की कीमत 2.65 लाख से शुरू होती है जबकि Continental GT 650 BS6 की कीमत 2.81 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. आपको बता दें कि BS4 मॉडल की तुलना में इन दोनों BS6 मॉडल्स के दाम करीब 9,615 रुपये तक महंगे हैं.
इंटरसेप्टर 650
- कलर:ऑरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर और मार्क3
- कीमत: 264,919 रुपये
इंटरसेप्टर 650
- कलर: रैविशिंग रेड, बेकर एक्सप्रेस
- कीमत: 272,806 रुपये
इंटरसेप्टर 650
- कलर: ग्लिटर और डस्ट
- कीमत: 285,951 रुपये
कॉन्टिनेंटल जीटी 650
- कलर: ब्लैक मैजिक और वेंचुरा ब्लू
- कीमत: 280,677 रुपये
कॉन्टिनेंटल जीटी 650
- कलर: मेहेम और आइस क्विन वाइट
- कीमत: 288,564 रुपये
कॉन्टिनेंटल जीटी 650
- कलर: मिस्टर क्लीन क्रोम कलर
- कीमत: 292,092 रुपये
इंजन की जानकारी
बात इंजन की करें तो दोनों ही बाइक्स में 649cc का BS6 इंजन लगा है, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इंजन के अलावा इन दोनों बाइक्स में कोई और बदलाव नहीं किया है. इनका डिजाइन पहले जैसा है.
सेफ्टी फीचर्स
इन दोनों बाइक्स के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है. ये दोनों बाइक्स खास लंबी दूरी के लिए डिजाइन की गई हैं. इनकी सीट्स काफी आरामदायक हैं और सस्पेंशन को भारत के हिसाब से सेट किया गया है.
यह भी पढ़ें
Hyundai की नई Creta ने दिखाया दम, बुकिंग 14 हजार के पार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI