Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को एक नए अवतार में उतारा है. ये रेट्रो बाइक अपने ऑरिजिनल लुक के साथ एक नए रंग में रंगी है. रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस पावरफुल बाइक में एक नए कलर बैटेलियन ब्लैक (Battalion Black) को शामिल किया है. लेकिन ये कलर वेरिएंट इस बाइक के मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर से ज्यादा महंगे दाम पर आया है. इस न्यू कलर वेरिएंट की कीमत करीब 1300 रुपये ज्यादा है.
रॉयल एनफील्ड को मिला नया रंग
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में बैटेलियन ब्लैक कलर सिंगल चैनल ABS वेरिएंट में दिया गया है. इस बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर रेड और गोल्ड कलर की बैजिंग की गई है. इस बाइक में लगी swooping सिंगल सीट बाइक के फीचर के बारे में बताती है.
Bullet 350 की पावर
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 j-सीरीज प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है. इस बाइक में 349 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. बुलेट 350 में लगे इंजन से 6,100 rpm पर 20 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को भी लगाया गया है. बाइक राइडर्स को इस मॉडल में आगे की तरफ 19-इंच का पहिया और पीछे 18-इंच का पहिया लगा मिलने वाला है.
Bullet 350 Battalion Black की कीमत?
बुलेट 350 में बैटेलियन ब्लैक कलर के आने के साथ ही इस बाइक में ब्लैक थीम के अब टोटल छह मॉडल शामिल हो चुके हैं. बुलेट 350 के बैटेलियन ब्लैक शेड की एक्स शोरूम प्राइस 1.75 लाख रुपये से शुरू है. इस बाइक की बुकिंग 8,900 रुपये में की जा सकती है. इसके साथ ही आप EMI पर भी बाइक को खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Hyundai Alcazar: हुंडई ने शुरू की नई अल्कजार की बुकिंग, टोकन अमाउंट में देने होंगे इतने रुपये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI