Bullet 350 on EMI: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत के लोगों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल में से एक है. इस बाइक का क्रेज युवाओं के साथ ही बड़ों में भी नजर आता है. भारतीय सेना में भी इस बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है. इस वजह से हर कोई व्यक्ति इसे पूरा पेमेंट देकर नहीं खरीद सकता.


अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिससे आपकी जेब से एक बार में बड़ी अमाउंट जाने की जगह धीरे-धीरे कुछ रुपये में जाएंगे और ये बाइक हमेशा के लिए आपकी हो जाएगी.


EMI पर कैसे खरीदें Bullet 350?


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस दो लाख रुपये के करीब है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.90 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक से मिलने वाला लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. इस लोन पर बैंक की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज भी लगाई जाएगी. इस ब्याज दर के मुताबिक हर महीने बैंक में एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.



  • बुलेट 350 के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

  • अगर बैंक बाइक के लिए लिये गए लोन पर 10 फीसदी की ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको बैंक में हर महीने 9,500 रुपये जमा करने होंगे.

  • बुलेट 350 को अगर आपने तीन साल के लोन पर खरीदा है तो 10 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 6,900 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

  • अगर आपने बाइक खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लिया है तो हर महीने 5,500 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.


बैंक की पॉलिसी के मुताबिक और ब्याज दर के अलग होने पर इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है. किसी भी बैंक से ये बाइक लोन पर खरीदने के लिए पॉलिसी के सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.


यह भी पढ़ें


खरीदने का है प्लान तो देरी न कीजिए! इस तारीख से महंगी हो जाएगी Mahindra Scorpio


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI