सिर्फ 18 हजार रुपये की आती थी आज लाखों में मिलने वाली बुलेट, बिल देखकर खुद ही हो जाएगा यकीन
Royal Enfield Bullet 350: सोशल मीडिया पर वायरल बिल के मुताबिक, 1986 में बुलेट 350 को 18 हजार 700 रुपये में खरीदा गया था. बताया जा रहा है कि ये बिल झारखंड का है और संदीप ऑटो के नाम से है.

Royal Enfield Bullet Price in 1986: युवाओं में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. यही वजह है कि इन बाइक्स की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड रहती है. जो लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं, उन्हें अच्छे से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की अहमियत का पता है.
बड़ी बात यह है कि हर दशक के लोगों को रॉयल एनफील्ड की सवारी करने को मिली है. कंपनी की बाइक्स हमेशा से ही लार्जेस्ट सेलिंग बाइक्स रही हैं. इसके लेटेस्ट मॉडल्स भी यंगस्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.
वर्तमान में क्या है रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत?
क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की 3 से 4 दशक पहले कितनी कीमत हुआ करती थी. सोशल मीडिया पर काफी टाइम से एक पुराना बिल काफी वायरल होता आ रहा है, जिसमें बुलेट 350 की कीमत देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मॉडल की वर्तमान कीमत 1 लाख 34 हजार रुपये से शुरू होती है. हालांकि कई शहरों में इसकी कीमत आगे-पीछे हो सकती है. इसके टॉप मॉडल की तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. ऑन रोड पहुंचने तक इसके दाम 2 से 2.30 लाख तक हो जाते हैं.
साल 1986 में क्या थी रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत?
सोशल मीडिया पर वायरल बिल के मुताबिक, 1986 में बुलेट 350 को 18 हजार 700 रुपये में खरीदा गया था. बताया जा रहा है कि ये बिल झारखंड का है और जिस डीलर से खरीदा गया है उसका नाम संदीप ऑटो दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस बिल को देखकर लोग काफी हैरान हैं.
समय के साथ रॉयल एनफील्ड के डिजाइन में खासा बदलाव देखने को मिला है. वक्त के साथ-साथ ही यह बाइक और ज्यादा स्टाइलिश हो गई है. मौजूदा समय के हिसाब से इस बाइक में फीचर्स भी नए डाले गए हैं, जिसमें आपको सेल्फ स्टार्ट समेत कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
इलेक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दे दी खुशखबरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

