Royal Enfield Bullet 650 Spotted: यह तो बहुत पहले से जानकारी मिल रही है कि रॉयल एनफील्ड अपने 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीन नए मॉडलों पर काम कर रही है. हालांकि, अब देखी गई नई बाइक इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी और यह अब तक की सबसे बड़ी बुलेट 650 है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 डिजाइन और फीचर्स
सबसे पहले 2022 के अंत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के आने कि खबर मिली थी और अब इसका एक टेस्टिंग मॉडल देखा गया है. इसका पूरा डिजाइन क्लासिक 650 के समान है, जिसे तैयार किया जा रहा है और यह छोटे 350cc बुलेट और क्लासिक मॉडल जैसा दिखता है.
टेस्टिंग मॉडल से इसके क्लासिक 650 के बजाय बुलेट 650 होने का पता चलता है, क्योंकि यह बॉक्सी रियर फेंडर, पिलियन के लिए गोल ट्यूबलर ग्रैब्राइल और सिंगल-पीस सीट (जो बुलेट डिजाइन की पहचान हैं) के साथ देखी गई है. ये एलिमेंट्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के पहले देखे गए टेस्टिंग मॉडल से काफी अलग हैं.
इंजन
उम्मीद की जा रही है कि बुलेट और क्लासिक 650 में समान फ्रेम, अंडरपिनिंग्स और फीचर-सेट का उपयोग किया जाएगा, जैसा कि छोटे 350cc मॉडल्स में किया गया है. इसका 650cc ट्विन-सिलेंडर इंजन वही 47hp पॉवर और 52Nm का टार्क जेनरेट करेगा जैसा कि कंपनी के मौजूदा चार 650 मॉडल्स में होता है.
एलईडी लाईटिंग्स से होगी लैस
रॉयल एनफील्ड के सभी नए मॉडलों में जो चीज अब पॉपुलर होती जा रही है, वह है एलईडी हेडलाइट, जो सबसे पहले सुपर मीटियर में देखने को मिली थी और इसे नए टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया है. शॉटगन, आने वाली क्लासिक 650 और अन्य 650 मॉडल्स की तरह बुलेट 650 के ट्विन एग्जॉस्ट पाइप भी काफी हद तक अलग हैं. कंपनी कई डिस्प्लेसमेंट और इंजन कॉन्फ़िगरेशन वाले कई नए मॉडलों पर काम कर रही है. इस बात की कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है कि बुलेट 650 बाजार में कब आएगी. हालांकि, इसके सिंपल और सुरक्षित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि पोर्टफोलियो में इसे 650 ट्विन्स के ऊपर और शॉटगन 650 के नीचे रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें -
हुंडई क्रेटा एन लाइन, किआ सेल्टोस GTX और फॉक्सवैगन टाइगुन GT, जानिए कौन किस मामले में बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI