Royal Enfield Bullet Price: 1986 में कितने रुपये में मिलती थी रॉयल एनफील्ड? कीमत जान कहेंगे- 'बस इतना ही...'
Royal Enfield Bullet Price in 1986: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की डिजाइन में समय के साथ काफी बदलाव हुए हैं. यह बाइक यंगस्टर्स की पसंद बनी हुई है. 1986 में ये कितने रुपये की मिलती थी, जानते हैं.
![Royal Enfield Bullet Price: 1986 में कितने रुपये में मिलती थी रॉयल एनफील्ड? कीमत जान कहेंगे- 'बस इतना ही...' Royal Enfield Bullet Price in 1986 bullet 350 price was 18 thousand 700 rupees old bill viral Royal Enfield Bullet Price: 1986 में कितने रुपये में मिलती थी रॉयल एनफील्ड? कीमत जान कहेंगे- 'बस इतना ही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/fc5bb1d6c722ee2110cb9c9d029296a31713663402646208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Bullet Price: बाइक लवर्स के लिए रॉयल एनफील्ड बेहद खास नाम है. जो लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं उन्हें खास तौर पर ये नाम बेहद पसंद आता है. खास बात ये है कि हर दशक के लोगों को रॉयल एनफील्ड की सवारी करने को मिली है. भारत में इसे लार्जेस्ट सेलिंग बाइक भी कहा जाता है. इसके लेटेस्ट मॉडल्स यंगस्टर्स की पसंद बने हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड 3 से 4 दशक पहले कितनी कीमत पर मिल रही थी? सोशल मीडिया पर इन दिनो एक पुराना बिल तेजी से वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट 350 की कीमत देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
वक्त के साथ डिजाइन में भी हुआ बदलाव
समय के साथ रॉयल एनफील्ड की डिजाइन में खासा बदलाव किया गया है. वक्त के साथ साथ ये स्टाइलिश बनता गया है. मौजूदा समय के हिसाब से इस बाइक में फीचर्स भी नए डाले गए हैं. इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट समेत कई ऑप्शन मौजूद हैं. रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 मॉडल की वर्तमान कीमत करीब 1,50,795 है. कई शहरों में इसकी कीमत आगे पीछे हो सकती है. वहीं, इसके अपग्रेड वेरिएंट की कीमत 1,65,715 रुपये की है. बात करें इसके टॉप मॉडल की तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. ऑन रोड पहुंचने तक इसके दाम 2 से 2.30 लाख तक हो जाते हैं.
1986 में कितनी थी बुलेट की कीमत?
सोशल मीडिया पर जो बिल वायरल हो रहा है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बिल के मुताबिक, 1986 में बुलेट 350 को 18 हजार 700 रुपये में खरीदा गया था. बताया जा रहा है कि ये बिल झारखंड का है और जिस डीलर से खरीदा गया है उसका नाम संदीप ऑटो दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस बिल को देखकर लोग काफी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)