New Generation Royal Enfield Bullet 350: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वह 30 अगस्त 2023 को एक नई बाइक लॉन्च करेगी, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन यह जानकारी दी गई है कि "91 साल पुराना आइकन जो अभी भी निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड रहा है, एक बार फिर मोटरसाइकिल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला है." इसी संकेत मिलते हैं कि यह नई बाइक न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 हो सकती है. कंपनी इसकी लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है. इसका निर्माण कंपनी चेन्नई में स्थित अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट और विनिर्माण प्लांट में करेगी. 


पावरट्रेन 


स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई बुलेट 350 में एक नया बेहतरीन डिजाइन और नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के समान होगा. इसमें एक 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.


'जे' प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित 


नई 2023 रॉयल एनफील्ड 350 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग मैकेनिज्म भी मेटियर 350 के समान होगा. जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. नई बुलेट 350 को रॉयल एनफील्ड के नए 'जे' प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल मेटियर 350 में भी होता है.


डिजाइन


2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, रियर-व्यू मिरर और टेललैंप के चारों ओर क्रोम एक्सेंट दिया जाएगा, जिससे इसमें एक नया लुक मिलेगा. इसे एक नए सिंगल-पीस सीट के साथ पेश किया जाएगा. इन सभी बदलावों के साथ 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत भी पहले से थोड़ी अधिक होगी.


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला होंडा एच नेस 350 से होगा, जिसमें एक 348.4cc का इंजन मिलता है. यह 3 वेरिएंट्स और 10 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.09 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- 2023 की पहली छमाही के लिए एमजी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, हुई इतनी कारों की बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI