Royal Enfield Classic 350: मात्र 50 हजार रुपये में मिल रही है रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, जानिए क्या है खरीदने का तरीका
अगर आप भी एक बेहतरीन सेकेंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, आज हम आपको कुछ विकल्प के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
Second Hand Royal Enfield Classic 350: भारतीय बाजार के टू व्हीलर सैगमेंट में रॉयल एनफील्ड कई क्रूज़र बाइक के साथ मौजूद है. कंपनी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बाजार में एक अलग ही पहचान है, जिसके स्टाइलिश लुक के कारण यह देश में लंबे समय से हर व्यक्ति की पसंद बनी हुई है. यदि कोई ग्राहक इस बाइक को खरीदने की इच्छा रखता है तो उसे इसके लिए 1.51 लाख रुपये से लेकर 1.66 लाख रुपये तक एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी. लेकिन यदि आपके पास इतना बजट नहीं है और आप फिर भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो एक ऐसा आसान तरीका जिसे अपनाकर आप 50 से 70 हजार रुपये में भी इस बाइक को अपना बना सकते हैं.
क्या है तरीका?
देश में कई ऑनलाइन वेबसाइट ऐसी हैं, जहां बहुत सी सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक मौजूद हैं, इन वेबसाइट्स पर कई अन्य कंपनियों की बाइक भी मौजूद हैं. हालांकि किसी भी सेकंड हैंड बाइक को ऑनलाइन खरीदने से पहले आपको इसकी कंडीशन और पेपर के अच्छी तरह जांच कर लेना चाहिए, नहीं तो आप ठगे भी जा सकते हैं.
सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
आज हम आपको सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की पहली डील के बारे में बताने वाले हैं, जो कि OLX पर मौजूद है. इस बुलेट 350 की कीमत 50 हजार रुपये मांगी गई है. यह एक 2010 मॉडल की बाइक है. इसका नंबर दिल्ली में रजिस्टर्ड है. इस बाइक के साथ सेलर अन्य कोई ऑफर नहीं दे रहा है.
2011 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक 2011 मॉडल है. इस बाइक का नंबर दिल्ली में रजिस्टर्ड है. इस बाइक की कीमत 60,000 रुपये रखी गई है, साथ ही सेलर इसके साथ एक्स्ट्रा स्पोक व्हील का सेट भी ऑफर कर रहा है. यह बाइक QUIKR वेबसाइट पर उपलब्ध है.
2012 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
यह सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 डील BIKES4SALE वेबसाइट पर मौजूद है. इस 2012 मॉडल वाली बाइक की कीमत 65 हजार रुपये मांगी गई है. यह दिल्ली नंबर की बाइक है और इसपर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है.