Royal Enfield Classic 350 आज भारत में करेगी एंट्री, इन 11 कलर ऑप्शंस में होगी लॉन्च
Royal Enfield Classic 350 बाइक आज भारत में लॉन्च होने जा रही है. हालांकि इस बाइक को कंपनी बहुत पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी देखने को मिली.
![Royal Enfield Classic 350 आज भारत में करेगी एंट्री, इन 11 कलर ऑप्शंस में होगी लॉन्च Royal Enfield Classic 350 Launched in India Today, Know Price and Features Royal Enfield Classic 350 आज भारत में करेगी एंट्री, इन 11 कलर ऑप्शंस में होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/90be5ebe6642b065a764b74291660525_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ समय से भारत में Royal Enfield की बाइक्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. इसी को देखते हुए कंपनी आज Royal Enfield Classic 350 को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक के भारत में काफी दीवाने हैं. इसकी वजह है इसका लुक और इसका दमदार इंजन. इसके अलावा बाइक की परफॉर्मेंस भी लाजवाब है. नया मॉडल J प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा.
मिलेंगे ये फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 बाइक को सिंगल और ट्विन-सीट ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की ही तरह होगा. इसमें क्रोम बेजल्स के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट, राउंड-शेप्ड रियर-व्यू मिरर, एक टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक शामिल है. बाइक में नए टेल-लैंप और इंडिकेटर्स और बढ़िया कुशनिंग सीट्स मिलेंगे.
11 कलर ऑप्शंस में होगी लॉन्च
Royal Enfield Classic 350 बाइक एक या दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 11 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की जाएगी. इनमें क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज़, डार्क स्टील्थ ब्लैक, हैल्सियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक, हैल्सियन ग्रे, रेडडिच सेज ग्रीन, डेजर्ट सैंड, रेडडिच रेड, डार्क गनमेटल ग्रे और मार्श ग्रे कलर्स शामिल हैं.
ऐसा होगा इंजन
नई Royal Enfield Classic 350 में एक नया 349cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर-एंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. इसमें काउंटर-बैलेंसर होंगे, जिससे बाइक पहले की तुलना में कम वाइब्रेशन होगा. नई क्लासिक 350 बाइक 20.2bhp की मैक्सीमस पावर और 27Nm का टार्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़े जाएंगे.
इस बाइक से होगा मुकाबला
Royal Enfield Classic 350 का मुकाला Honda Hness CB350 से होगा. इस बाइक में 348.36cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 21bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 1.86-1.92 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
खुशखबरी: अब दूसरे राज्य में जाने पर ट्रांसफर नहीं करानी होगी गाड़ी, जानिए क्या हैं सरकार के नए नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)