Royal Enfield Classic 350 Bike on EMI: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारत में खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पुराने और लोकप्रिय डिजाइन के चलते लोगों को खूब पसंद आती है. हाल ही में कंपनी की तरफ से इस बाइक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया गया है. मॉडल में नए रंग और फीचर्स तो जोड़े गए हैं लेकिन बाइक का इंजन और बाकी हिस्से पहले जैसे ही हैं. आइए जानते है कि आप इस बाइक को EMI पर कैसे खरीद सकते हैं
अगर आप भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले थोड़ी सी रकम देनी होगी. इसके बाद बाकी की रकम आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी EMI के तौर पर चुका सकते हैं. आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट और EMI देनी होगी.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की क्या है ऑन-रोड कीमत?
Royal Enfield Classic 350 की दिल्ली में बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये है. दिल्ली में अगर आप 20 हजार रुपये की कीमत देकर बाइक खरीदते हैं तो आपको बैंक से 2.09 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इस लोन पर आपको 10 फीसदी ब्याज देना होगा.
हर महीने देनी होगी इतने रुपये की किस्त
इस लोन की कुल अवधि 3 साल यानी 36 महीने की होगी. इसको चुकाने के लिए आपको हर महीने 7 हजार 859 रुपये की किस्त देनी होगी. आपको एक चीज यहां यह ध्यान देनी है कि आपको कितनी किस्त देनी होगी, यह उस बात पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. इस इंजन में 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख रुपये में घर लाएं Maruti Suzuki Ertiga, हर महीने देनी होगी इतनी किस्त
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI