Royal Enfield Classic 350 Finance Details: रॉयल एनफील्ड देश में अपनी मिड रेंज बाइक के लिए पॉपुलर है, और क्लासिक 350 कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. यह बाइक अपनी दमदार परफार्मेंस और शानदार रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच है. लेकिन आप इस एसयूवी को मात्र 22 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बाइक के लिए फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी डिटेल्स. 


कितनी है कीमत?


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस मॉडल Halcyon Series सिंगल चैनल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 1,93,000 रुपये है. जिसमें आरटीओ शुल्क, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य शुल्क जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 2,20,426 रुपये हो जाती है.  


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फाइनेंस प्लान


यदि आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वेरिएंट को कैश पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपके पास 2.21 लाख रुपये होने चाहिए. लेकिन यदि आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, आपको इसके ऑन रोड कीमत यानि 2,20,426 रुपये में से 20,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बचे हुए करीब 1,98,426 रुपये के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. यदि आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो 6 प्रतिशत के एनुअल इंटरेस्ट रेट से आपको इस बाइक के लिए अगले 36 महीनों तक प्रति माह ₹6,037 ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा. यानि आपको इस बाइक के लिए कुल मिलाकर ₹18,906 का ज्यादा भुगतान करना होगा.


पॉवरट्रेन और माइलेज 


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक 349.34 ccbs6-2.0 इंजन लगा है जो 20.21 PS की पॉवर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक मिलते हैं. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का वजन 195 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है. वहीं माइलेज की बात करें तो एवरेज 32 से 35 Kmpl के बीच है.


फीचर्स 


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें मीटियर 350 जैसा न्यू जेनरेशन स्विचगियर और एक नया पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. इस यूनिट में एनालॉग स्पीडोमीटर और उसके नीचे फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटी ट्रेपोजॉइडल एलसीडी स्क्रीन है. इसके अलावा, क्लासिक 350 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट प्रदान करता है. यह मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड तौर से स्प्लिट सीटों के साथ आती है.


यह भी पढ़ें -


Maruti Alto K10 से लेकर Hyundai Venue तक, इन कारों पर इस महीने मिल रहा है बंपर डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI