Royal Enfield Classic 350 खरीदने के लिए कितने महीनों तक EMI भरनी होगी? यहां जानिए पूरा हिसाब
Royal Enfield Classic 350 On EMI: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक पॉपुलर बाइक है. इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे, यहां जानिए.
Royal Enfield Classic 350 Price: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. युवाओं में इस ब्रांड की मोटरसाइकिल के लिए एक अलग ही क्रेज नजर आता है. रॉयल एनफील्ड की मोस्ट पॉपुलर बाइक्स में क्लासिक 350 (Royal Enfeild Classic 350) का नाम शामिल है. इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड प्राइस दो लाख रुपये से भी ज्यादा है. लेकिन इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में भरकर भी इस मोटरसाइकिल को अपने नाम किया जा सकता है.
EMI पर कैसे खरीदें Classic 350?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. क्लासिक 350 का सबसे सस्ता मॉडल इसका हेरिटेज वर्जन है. इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 2,28,526 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को लोन पर खरीदने के लिए आपको 2,17,100 रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
- क्लासिक 350 खरीदने के लिए करीब 11,500 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे.
- क्लासिक 350 खरीदने के लिए लिये गये लोन पर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,675 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप क्लासिक 350 के लिए लोन तीन साल के लिए लेते हैं तो फीसदी की ब्याज पर हर महीने 7,650 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने के लिए बैंक से ये लोन चार साल के लिए लिया जाता है तो 48 महीनों तक हर महीने 6,150 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
अलग-अलग बैंक और उनकी पॉलिसी के मुताबिक इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Range Rover की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? यहां जानिए EMI का हिसाब