Powerful Bikes in India: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक, Hero-Jawa के मॉडल शामिल
Royal Enfield Classic 350 Rival Bike: युवाओं में पावरफुल बाइक्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हीरो मावरिक 440 और जावा 350 ये सभी पावरफुल बाइक भारतीय बाजार में शामिल हैं.
![Powerful Bikes in India: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक, Hero-Jawa के मॉडल शामिल Royal Enfield Classic 350 rival bike Hero Mavrick 440 Jawa 350 comparison in price and features Powerful Bikes in India: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक, Hero-Jawa के मॉडल शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/e8d71b77c15a3e0037f73372bd5d12c91721795322021707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Classic 350 Rivals: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक पावरफुल बाइक है. युवाओं के बीच ये बाइक काफी पॉपुलर भी है. वहीं कई लोग इस टू-व्हीलर की राइवल बाइक्स के बारे में भी जानना चाहते हैं. जावा और हीरो के मॉडल रॉयल एनफील्ड की इस पॉपुलर बाइक को कड़ी टक्कर देते हैं. चलिए इन तीनों बाइक्स की पावर और कीमत के बारे में जानते हैं.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में J-सीरीज का इंजन लगा है. इस मोटरसाइकिल में 350 cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. क्लासिक 350 में लगे इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 HP की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए सिंगल और डुअल चैनल ABS दिया गया है. ये मोटरसाइकिल 12 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,93,080 रुपये से शुरू होती है.
हीरो मावरिक 440 (Hero Mavrick 440)
हीरो मावरिक 440, रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की राइवल मोटरसाइकिल है. हीरो की ये बाइक बेस, मिड और टॉप वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये है. मिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 2.14 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.24 लाख रुपये है.
हीरो मावरिक 440 के बेस वेरिएंट में स्पोक व्हील्स लगे हैं. मिड वेरिएंट में अलॉय व्हील्स को लगाया गया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में डायमंड कट फिनिश के साथ अलॉय व्हील्स को लगाया गया है.
जावा 350 (Jawa 350)
जावा 350 में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है. इस मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 22.57 PS की पावर मिलती है और 28.1 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में बड़ा व्हील बेस, डुअल चैनल ABS के साथ लार्ज डिस्क ब्रेक लगे हैं. साथ ही 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है.
जावा 350 में क्रोम वेरिएंट में चार कलर स्कीम के ऑप्शन दिए गए हैं. वहीं इसके सॉलिड वेरिएंट में तीन कलर स्कीम के ऑप्शन मौजूद हैं. जावा 350 की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 1,98,950 रुपये है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)