Best Selling Bike of Royal Enfield in September: भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का एक अलग ही जलवा देखने को मिलता है. सिर्फ बुलेट ही नहीं कंपनी की कई ऐसी बाइक्स हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. सितंबर 2024 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. 


सितंबर 2024 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 33 हजार 65 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अगस्त में इसकी 28 हजार 450 यूनिट्स बाइक बिकीं. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि क्लासिक 350 का लोगों में अलग ही क्रेज है. आइए जानते हैं कि इस मोटरसाइकिल के फीचर्स और कीमत क्या है. 


Royal Enfield की इस बाइक में मिलते हैं शानदार फीचर्स


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. इस इंजन में 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक जाती है.


हाल ही में कंपनी ने नए कलर वेरिएंट्स के साथ उतारा


इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस पॉपुलर बाइक को नए कलर वेरिएंट्स के साथ उतारा था. ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ने क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स को सात नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के हेरिटेज वेरिएंट में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू, हेरिटेज प्रीमियम में मेडालियन ब्रॉन्ज, सिग्नल्स में कमांडो सैंड, डार्क में गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक और बाइक के क्रोम वेरिएंट में एमेराल्ड कलर स्कीम को लाया गया है.


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, येज्दी स्क्रैम्ब्लर और येज्दी रोडस्टर जैसी बाइक्स से है. इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है. 


यह भी पढ़ें:-


भारत तो छोड़िए विदेशों में भी इस कार का जलवा! 1 महीने में एक्सपोर्ट की इतनी सारी कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI