2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में अपडेट आ गया है. कंपनी करीब तीन साल बाद नए J-प्लेटफॉर्म के साथ इस बाइक को लेकर आई है. इस अपडेटेड मॉडल में कई ने नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसके साथ ही नए कलर वरिएंट्स भी बाइक में दिए गए हैं.


कंपनी ने अभी क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल की कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है. इस बाइक की कीमत के बारे में जानकारी 1 सितंबर को दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी इसी दिन से इस मॉडल को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी.


नई क्लासिक 350 का डिजाइन


रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के धांसू लुक को बरकरार रखा है. इस बाइक पर बड़ा मडगार्ड लगाया गया है. कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कुछ मॉडर्न फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में सभी जगह LED लाइट्स लगाई गई हैं. एडजस्टेबल लीवर भी इस बाइक में लगा है. इस बाइक में USB-C चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है.



2024 क्लासिक 350 की पावर


अपडेटेड क्लासिक 350 में कुछ वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसके मॉडर्न टच को रेट्रो लुक दे रहे हैं. इस बाइक के पावरट्रेन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड, 349 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 20.2 bhp की पावर मिलती है और 27  Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


नए कलर वेरिएंट के साथ आई बाइक


इस समय क्लासिक 350 पांच थीम में 11 कलर ऑप्शन के साथ आ रही है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में क्रोम, Halcyon, मैटे, सिग्नल्स और Redditch ये पांच कलर थीम दी हैं. क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल छह कलर ऑप्शन के साथ आया है. इसमें Emerald, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सैंड और स्टील्थ ब्लैक शामिल है.


क्लासिक 350 की संभावित कीमत


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल की कीमत इस समय मार्केट में मिल रहे मॉडल की तुलना में ज्यादा रखी जा सकती है. क्लासिक 350 के इस समय मार्केट में मौजूद मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.2 लाख रुपये के बीच है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar Roxx: काउंटडाउन स्टार्ट, कैसी होगी महिंद्रा थार रॉक्स? लॉन्चिंग से पहले जान लें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI