बड़ी खबर: अपने 500 सीसी वाले मॉडल्स को बंद करने वाली है रॉयल एनफील्ड
आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं तो ये खबर आपको दिल तोड़ सकती है. कंपनी अपनी 500 सीसी वाली बाइकों का उत्पादन बंद कर सकती है.
आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं तो ये खबर आपको दिल तोड़ सकती है. कंपनी अपनी 500 सीसी वाली बाइकों का उत्पादन बंद कर सकती है. कंपनी थंडरबर्ड 500, बुलेट 500 और क्लासिक 500 को बंद करने वाली है. इन तीनों की मॉडल्स का उत्पादन बंद कर दिया गया है. यानि जितना माल स्टॉक में पड़ा है उसको बेचने के बाद कंपनी ये वाले मॉडल्स नहीं बनाएगी. हालांकि एक अच्छी खबर भी है और वो ये कि कंपनी कुछ नए और तगड़े मॉडल्स लेकर आने वाली है.
तो अगर आप लोगों को 500 सीसी वाले ये मॉडल्स पसंद हैं तो तुरंत ही बुकिंग करा लें वरना अगर ये हाथ से निकले तो सेकेंड हैंड ही लेने पड़ेंगे. खैर, कंपनी का पूरा फोकस 350 सीसी वाले मॉडल्स पर है और इसकी वजह भी है.
Kaifi Azmi Google Doodle: इस तरह महान शायर को श्रद्धांजलि दे रहा है गूगल
दरअसल जहां 500 सीसी वाले मॉडल्स खास बिक नहीं रहे थे वहीं 350 सीसी वाले मॉ़डल्स ने बाजार में धूम मचाई हुई है. यानि कंपनी के लिए 350 सीसी वाले मॉडल्स फायदे का सौदा हैं और यही कारण है कि कंपनी इस सेगमेंट में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है.
2019 में 500 सीसी वाले 36 हजार मॉडल बिके वहीं 350 सीसी वाले मॉडल्स की बिक्री का आंकडा साढ़े सात लाख को पार कर गया. कीमत का भी एक बड़ा मसला है क्योंकि 500 सीसी वाले मॉडल्स की कीमत 1.89 लाख से शुरू होती है.
RBI ने एक और बैंक पर लगाई पाबंदी, केवल 35 हजार रुपये निकाल पाएंगे ग्राहक
यानि इस बाइक को वही खरीदेगा जो वाकई बाइक लवर होगा. वहीं कंपनी शायद अब और भी बड़ा धमाका कर सकती है क्योंकि वो अब 650 सीसी वाला मॉडल बाजार में उतार सकती है. फिलहाल इस मॉडल के नाम और कीमत आदि की घोषणा नहीं की गई है.
रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने पैर अच्छे से जमा लिए हैं और तेजी से आगे भी बढ़ रही है. 350 सीसी सेगमेंट में फिलहाल कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है और अब वो कुछ नए मॉडल्स भी बाजार में पेश करने वाली है जिससे आने वाले वक्त में भी साख लगातार बढ़ती रहे.