Royal Enfield Bullet Military Silver Edition Discontinued: दुनियाभर में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. भारत में खासकर युवा इन बाइक्स को शान की सवारी समझते हैं. कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन 350 और हंटर 350 के नाम आते हैं. रॉयल एनफील्ड ने युवाओं की फेवरेट बुलेट बाइक में मिलने वाले मिलिट्री सिल्वर शेड वेरिएंट को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है.
क्यों लिया गया बंद करने का फैसला?
बताया जा रहा है कि डिमांड कम होने के कारण कंपनी ने अपने इस कलर ऑप्शन को डिस्कंटीन्यूड करने का फैसला लिया है. यह वेरिएंट पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1 लाख 79 हजार रुपये रखी गई थी.
इस कलर वेरिएंट के अलावा मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड कलर ऑप्शन को भी पेश किया गया था. यह बाइक बुलेट 350 की रेगुलर बाइक से थोड़ी महंगी थी, जिसके बाद अब इसे बंद कर दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 349cc, सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज इंजन मिलता है, जोकि 6,100rpm पर 20.2hp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है. रेगुलर बुलेट की तरह ही इस बाइक में चेसिस और अन्य पार्ट्स को भी बिना किसी बदलाव के पेश किया गया है. क्योंकि यह वेरिएंट मिलिट्री वेरिएंट पर बेस्ड है. इतना ही नहीं मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट में पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक मिलता है.
मिलिट्री सिल्वर शेड के फ्यूल टैंक पर सिल्वर कलर के पिनस्ट्रिप्स और मैटल से बना बुलेट का बैज दिया गया है. बड़ी बात यह है कि इसे हाथों से पेंट किया गया था. बाइक में बुलेट टेल लैंप के साथ ब्लैक बॉडीवर्क भी मिलता है. कंपनी ने मिलिट्री सिल्वर कलर ऑप्शन को लिस्ट से हटाकर नया ब्लैक बटालियन कलर ऑप्शन में एड कर दिया है.
यह भी पढ़ें:-
40 साल में पहली बार Tata ने Maruti को पछाड़ा, WagonR को पीछे छोड़ टाटा की ये SUV बनी नंबर 1
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI