Royal Enfield ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी लॉन्च, मिलेंगे क्या-क्या फीचर्स?
Royal Enfield Flying Flea C6: रॉयल एनफील्ड ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के सामने पेश की है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को रेट्रो डिजाइन दिया गया है. ईवी के स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है.
Royal Enfield Electric: रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने अपनी फर्स्ट ईवी लोगों के सामने पेश कर दी है. रॉयल एनफील्ड की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है- Flying Flea FF-C6. बाइक के इंडियन ब्रांड ने ये कंफर्म किया है कि ये मोटरसाइकिल बिल्कुल नई ब्रांडिंग के साथ भारतीय बाजार में लाई जाएगी. इसके साथ ही और भी कई प्रोडक्ट्स आने वाले समय में मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे.
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक बाइक C6 पर बेस्ड है. लेकिन ऑटोमेकर्स ने इस बाइक में कई नए कंपोनेंट्स को शामिल किया है. इस मोटरसाइकिल में मडगार्ड को टायर से कुछ ऊंचा रखा गया है. इसके फ्यूल टैंक का आकार तो पिछली बाइक की तरह है, लेकिन ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही बाइक में नए सेंटर पैनल को भी देखा जा सकता है. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक के स्टैंडर्ड मॉडल में सिंगल सीट लगी मिलती है. वहीं इस बाइक में बड़ी और लंबी सीट का ऑप्शन भी दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के साथ भी स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती है. इसी वजह से कंपनी ने फ्लाइंग फ्ली FF-C6 के डिजाइन को आकर्षक बनाया है. इस रेट्रो डिजाइन के साथ बाइक में सर्कुलर हेडलैम्प और रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं. इसके साथ ही TFT डैशबोर्ड भी सर्कुलर शेप के साथ आया है.
Flying Flea C6 की रेंज
रॉयल एनफील्ड ने अभी Flying Flea C6 के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन ये अनुमान लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्जिंग में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है. इस बाइक के साथ स्क्रैम्बलर- स्टाइल FF S6 को भी लोगों के सामने पेश किया गया. ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स साल 2026 की शुरुआत में ही लॉन्च की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Maruti Suzuki लेकर आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार! बैटरी से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ