Royal Enfield Guerrilla: देश की चर्चित बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने वाली है. रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अब कंपनी 450 सीसी इंजन के साथ ही नई बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला को लॉन्च करने वाली है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी की इस बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन से भी कम रख सकती है. यह आगामी बाइक एक रोडस्टर होने वाली है.


Royal Enfield Guerrilla: इंजन


रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का इंजन भी दमदार होने वाला है. कंपनी इस बाइक को हिमालयन 450 पर आधारित 452 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलंडर इंजन के साथ उतारने वाली है. ये इंजन 40 bhp की पॉवर और 40Nm का पीक टॉर्क प्रड्यूस करेगा. वहीं इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही इस बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक होने वाला है. इस बाइक में एक एलईडी हेडलाइट दी जाएगी जबकि फ्यूल टैंक हिमालयन के जैसा ही होने वाला है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में 17 इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध कराए जाएंगे.


Royal Enfield Guerrilla: फीचर्स


आगामी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस बाइक में टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैजॉर्ड वॉर्निंग इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में भी दिए गए हैं. वहीं बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी देखने को मिलेगा जो इस बाइक को एक बेहतरीन रोडस्टर बनाती है.


Royal Enfield Guerrilla: कीमत


जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक को रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से भी कम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं लॉन्च होते ही यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि वह विभिन्न नई मोटरसाइकिलें जल्द ही लॉन्च करेगी और रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला स्ट्रीट नेकेड सेगमेंट में कंपनी का पहला कदम है.


यह भी पढ़ें: Bujji Super Car: Kalki 2898 AD फिल्म में प्रभास ने चलाई सुपर कार, तीन पहियों के साथ AI से होती है संचालित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI