बाइकर्स की शान की सवारी मानी जाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अपने कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी ने BS-6 इंजन वाले अपने दो मॉडल बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. ये दोनों ही मॉडल BS-6 इंजन के साथ इसी साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे. इससे पहले कंपनी ने BS-6 इंजन वाली हिमालयन की भी कीमत बढ़ाई थी.


क्लासिक 350 के सभी वेरिएंट्स में बढ़ी कीमत

रॉयल एनफील्ड ने दोनों मॉडलों की कीमत में 2,755 रुपये की बढ़ोतरी की है. ये वृद्धि सभी कलर मॉडल्स पर लागू होंगी. कंपनी के क्लासिक 350 सिंगल चैनल एबीएस मॉडल की नई एक्स शोरूम कीमत अब 1.60 लाख रुपये हो गई है. ये बाइक 1.57 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी. कंपनी ने इसे 4 रंग- चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर और रेडिच रेड में लॉन्च किया था.

वहीं इसी मॉडल के ड्यूअल चैनल एबीएस की कीमत बढ़कर 1.68 लाख रुपये तक पहुंच गई है. कंपनी का ये मॉडल 6 रंग- क्रोम ब्लैक, क्लासिक ब्लैक, स्टेल्थ ब्लैक, स्टोर्मराइडर सैंड, एयरबोर्न ब्लू और गनमैटल ग्रे में उपलब्ध है.

कार एंड बाइक डॉट कॉम के मुताबिक, क्लासिक 350 के अलग-अलग वेरिएंट क्लासिक 350 सिग्नल्स, क्लासिक 350 गनमैटल ग्रे अलॉय और क्लासिक स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1.78 लाख, 1.82 लाख और 1.85 लाख रुपये है.

बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख

इनके अलावा रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत भी बढ़ गई है. कंपनी की सबसे कम कीमत वाली इस बाइक की BS6 मॉडल की नई एक्स शोरूम कीमत बढ़कर 1.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली).

इनके अलावा रॉयल एनफील्ड 350 एक्स की कीमत 1.24 लाख रुपये है जबकि रेगुलर 350 1.30 लाख रुपये की पड़ेगी.

ये भी पढ़ें

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये Adventure bikes, जानें इंजन और फीचर्स के बारे में सबकुछ

ये 5 जरूरी टिप्स आपकी बाइक और स्कूटर की माइलेज बढ़ाने में ऐसे करेंगे मदद

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI