Royal Enfield अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक Royal Enfield Himalayan 2021 को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. खबरों की मानें तो ये बाइक कल भारतीय बाजार में दस्तक देगी. कंपनी ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. ये बाइक तीन नए कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में आएगी. साथ ही इसमें कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.


फीचर्स और कीमत
Royal Enfield Himalayan 2021 की एक्स शोरूम में कीमत 2.51 लाख तक हो सकती है, जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले 20000 रुपये महंगी होगी. इस बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन Granite Black, Pine Green and Mirage Silver में लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जिनमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं. नई हिमालयन के कई फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हालांकि इसके कॉस्मेटिक ज्यादा कुछ चेंज नहीं किया गया है.


इंजन
Royal Enfield New Himalayan में मौजूदा मॉडल वाला 411 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन ही दिया गया है, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं. भारत में एडवेंचर सेगमेंट इस बाइक का मुकाबला KTM 250 और Bajaj Dominar 400 से होगा.


ये भी पढ़ें


TVS समेत कई कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं अपनी दमदार बाइक, ये हैं टॉप 5 अपकमिंग मोटरसाइकिल

Honda के टू-व्हीलर्स की देश में मांग बढ़ी, Hero की बिक्री में आई गिरावट, जानें दोनों की कमाई

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI