1 जनवरी से Royal Enfield Himalayan 450 के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत, खरीदने का इरादा हो तो देर मत कीजिये!
हिमालयन 450 को पावर देने के लिए 450cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 40 Nm का पीक टॉर्क और 40 hp की पावर पैदा करता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Royal Enfield Himalayan 450 Price Hike: रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने ही मोटोवर्स में अपनी हिमालयन 450 को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती (इंट्रोडक्ट्री) कीमत 2.69 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गयी थी, जो इसके बेस मोड काजा ब्राउन के लिए थी. वहीं टॉप-ऑफ़-द-लाइन समिट ट्रिम हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट पेंट स्कीम के लिए कीमतें क्रमशः 2.79 लाख रुपए और 2.84 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती हैं.
इंजन
हिमालयन 450 को पावर देने के लिए 450cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 40 Nm का पीक टॉर्क और 40 hp की पावर पैदा करता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स
नई हिमालयन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें राइड-बाय-वायर, नेविगेशन और मीडिया कंट्रोल के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4 इंच की TFT स्क्रीन, राइड मोड (इको और परफॉर्मेंस) के साथ साथ स्विचेबल एबीएस भी उपलब्ध है.
डिजाइन
नई हिमालयन में पूरी तरह से नए डिजाइन वाला स्टील ट्विन-स्पर फ्रेम दिया गया है. वहीं सस्पेंशन के लिए इसमें 43 mm यूएसडी फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मौजूद है. दोनों 200 mm का ट्रेवल प्रदान करते हैं. 230 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, स्टॉक सीट की ऊंचाई 825 mm है, जोकि यूजर के मुताबिक अनुकूल है. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर इसे 845 mm तक बढ़ाया जा सकता है, 805 mm तक कम भी किया जा सकता है.
1 जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगी कीमतें
31 दिसंबर से पहले ऑनलाइन या शोरूम के जरिये बुकिंग करने वाले ग्राहक बाइक को इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही खरीद सकेंगे. जबकि 1 जनवरी से रॉयल एनफील्ड ने कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है.
31 दिसंबर तक बदल सकते हैं कलर
वहीं डीलर्स को निर्देशित किया गया है, कि अगर यदि कोई ग्राहक 1 जनवरी से पहले बाइक की बुकिंग करता है, लेकिन नए साल में कलर बदलने का ऑप्शन चुनता है, तो नई कीमत लागू होगी. वहीं, अगर कलर में बदलाव 31 दिसंबर से पहले ही कर लेता है, तो ग्राहक को कोई एक्स्ट्रा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Bike Price Hike: नए साल में Triumph Speed 400 बाइक घर लाना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जायेंगे दाम!
Chennai Floods: अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आयी होंडा, कर दिया ये ऐलान!