केटीएम 390 एडवेंचर से पंगा लेगी नई Royal Enfield Himalayan 452, इन खास फीचर्स से होगी लैस!
एनफील्ड हिमालयन 452 से मुकाबला करने वाली बाइक्स में केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और येज्दी एडवेंचर जैसी बाइक्स शामिल होंगी.
![केटीएम 390 एडवेंचर से पंगा लेगी नई Royal Enfield Himalayan 452, इन खास फीचर्स से होगी लैस! Royal Enfield Himalayan 452 takes aim at KTM 390 Adventure price features engine rivals केटीएम 390 एडवेंचर से पंगा लेगी नई Royal Enfield Himalayan 452, इन खास फीचर्स से होगी लैस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/e01d12a1c6d6b28f5581118ccb5a467d1696924092465551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Himalayan 452 Unveiled: नई एनफील्ड हिमालयन को अनवील कर दिया गया है, जिसके लगभग सभी पार्ट्स में बदलाव देखने को मिलता है. जिससे अब ये और ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट बन गया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 इंजन
जिस वजह से इस बाइक की ज्यादा चर्चा हो रही है, वो इसका इंजन है. जोकि 452 cc लिक्विड कूल्ड मोटर है, जो 40 bhp की पावर और 45Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट से लैस किया गया है. वहीं अगर आप इसके मौजूदा स्पेक्स को देखें, तो पावर के मामले में एक बड़ा अपग्रेड साफ देखा जा सकता है. जोकि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 24bhp की पावर जेनरेट करती है. यानि कि अपग्रेडेड वर्जन बेहतर है. इसके मौजूदा हिमालयन की तुलना में बड़ा फ्यूल टैंक और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अपडेट किया गया है.
बाकी बदलाव के तौर पर आप इसमें एक नई चोंच, ग्रैब हैंडल और नई एलईडी हेडलैंप भी देख सकते हैं. इसके अलावा बड़े बदलाव में मौजूदा हिमालयन की हैलोजन हेडलाइट यूनिट की जगह एलईडी हेडलैंप है. इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं, जबकि इसके खास वाइट कलर को ऐसा ही रखा गया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 फीचर्स
इसके फीचर्स में किये बदलावों में एक नई और बड़ी डिस्प्ले की भी उम्मीद की जा रही है, जो अब और ज्यादा जानकारी देने में सक्षम होगी. वहीं नई हिमालयन 452 में स्पोक डिज़ाइन के साथ, फ्रंट में 21 इंच व्हील और रियर में 17 इंच व्हील मिलेगा. कुल मिलाकर, नई हिमालयन 452 अब ज्यादा पावर, बेहतर ऑफ-रोड परफॉरमेंस और ज्यादा फीचर्स से लैस होगी. जिसके चलते इसकी कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इनसे होगा मुकाबला
एनफील्ड हिमालयन 452 से मुकाबला करने वाली बाइक्स में केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और येज्दी एडवेंचर जैसी बाइक्स शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें- Ather 450X EV: इस 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक स्कूटर की नेपाल में होगी एंट्री, इतनी हो सकती है कीमत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)