Royal Enfield Himalayan 650: रॉयल एनफील्ड देश में अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है. रॉयल एनफील्ड बाइक्स को खरीदना देश में एक स्टेटस सिंबल भी माना जाता है. वहीं रॉयल एनफील्ड बाइक्स (Royal Enfield Bikes) की सवारी करना देश के युवाओं को भी खूब पसंद आता है. हालांकि इनकी ज्यादा कीमत कई लोगों को नहीं पसंद आती है. अब रॉयल एनफील्ड अपनी एक नई बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को लॉन्च करने की तैयारी में है.
क्या मिलेगा नया
दरअसल, जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 पहली भारतीय बाइक होगी जिसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. वहीं इसमें एक ट्विन-सिलेंडर इंजन भी दिए जाने की संभावना है. हालांकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 450 (Royal Enfield Himalayan 450) सीसी इंजन वाला मॉडल पहले से ही बाजार में उपलब्ध है.
कैसा होगा डिजाइन
आगामी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में ट्रिपर टीएफटी डिस्प्ले के साथ एक टेललाइट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर्स और स्प्लिट सीट सेटअप भी मौजूद रहेगा. हालांकि इसके फ्यूल टैंक में कोई बदलाव नहीं होगा. ये हिमालयन 450 जैसा ही होगा.
इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात इसमें आने वाला डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक फीचर है. यह देश की पहली ऐसी बाइक होगी जिसमें लोगों को फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. साथ ही बाइक में यूएसडी फोर्क भी मौजूद होगा.
पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 बाइक में एक 648 सीसी का एयर या ऑयल कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं यह कंपनी की दूसरी बेहतरीन ऑफरोड बाइक में शामिल हो सकती है. इसके अलावा इस बाइक के व्हील साइज में भी बदलाव किए जा सकते हैं.
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक के फ्रंट में 20 या 21 इंच का व्हील साइज प्रदान करा सकती है. वहीं रियर में 17 इंच के व्हील साइज रहने की संभावना है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बाइक कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. वहीं इस साल के अंत तक इस बाइक के देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympic में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी MG Windsor, JSW के एमडी का ऐलान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI