Royal Enfield Update: एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को जल्द ही ट्यूबलेस टायर और नए कलर स्कीम्स के साथ पेश कर सकती है. साथ ही इसमें अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे. यह अपडेट नए वेरिएंट के तौर पर बाजार में आ सकता है. यह बाइक फिलहाल वायर-स्पोक व्हील मॉडल के साथ बाजार में आती है. ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स के साथ इसका राइडिंगग एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी में ओबीडी2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन मिलने की उम्मीद है. 


कब होगी लॉन्च?


नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को मार्च 2023 के अंत लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस बाइक की कीमत इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 12,000 रुपये अधिक हो सकती है. नई रॉयल कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये है. आरई इंटरसेप्टर 650 फिलहाल में 2.9 लाख रुपये से 3.14 लाख रुपये के बीच है. बाइक में अन्य कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है.



Royal Enfield Continental GT 650


कैसा है इंजन?


रॉयल एनफील्ड इन दोनों मोटरसाइकिल में फिलहाल SOHC सेटअप के साथ 648cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन  7,150rpm पर 47.45 PS की अधिकतम पॉवर और 5,250 rpm पर 52 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 वेंचुरा ब्लू, ऑरेंज क्रश, डाउनटाउन ड्रैग, कैन्यन रेड, सनसेट स्ट्रिप, बेकर एक्सप्रेस जैसे कुल 6 कलर ऑप्शंस में आती है. जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लैक मैजिक, मिस्टर क्लीन और वेंचुरा स्टॉर्म जैसे 6 पेंट स्कीम में आती है.


इन मॉडल्स की होने वाली है लॉन्चिंग


रॉयल एनफील्ड ने आने वाले समय में कई नए मॉडल्स को लाने की घोषणा की है. कंपनी के लाइनअप में नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक पर आधारित एक नई 350cc बॉबर, 5 नई 450cc बाइक और 6 नए 650cc मॉडल्स शामिल हैं. अपकमिंग 650cc रेंज में शॉटगन 650, स्क्रैम्बलर 650, हिमालयन 650, बुलेट 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.



Royal Enfield Interceptor 650


कावासाकी Z650 से होता है मुकाबला 


रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का भारतीय बाजार में कावासाकी Z650 से मुकाबला होता है, जो कि एक स्ट्रीट बाइक है. यह केवल 1 वेरिएंट और 1 कलर में उपलब्ध है. इसमें एक 649cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 67.31 bhp की पॉवर और 64 Nm का टार्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- बड़े अपडेट के साथ बाजार में आने को तैयार है नई टाटा नेक्सन, 2024 में हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI