Royal Enfield ने बनाई नई मार्केट स्ट्रैटेजी, FY 2021-22 में उतारेगी कई नए मॉडल्स
कंपनी का दावा है कि उसकी तरफ से इस चालू वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि इसके लिए मार्केटिंग करनी होगी.
पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि नए प्रोडक्ट्स की पेशकश के मामले में करंट फाइनेशियल ईयर उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे. आयशर मोटर्स की यूनिट ने कहा कि उसके कई प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में मार्केट में उतारा जा सकता है.
नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद के दसारि ने कहा, "वास्तव में इस साल संभवत: रॉयल एनफील्ड द्वारा सबसे अधिक नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे. हम इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं." उन्होंने कहा कि फिलहाल कोविड-19 की अड़चनों के चलते कंपनी हर तिमाही में एक नया मॉडल पेश करना जारी रखेगी.
'करनी होंगी तैयारियां'
दसारि ने कहा, "अभी महामारी की वजह से कुछ देरी हो रही है, लेकिन जल्द कुछ बड़े मॉडल आ रहे हैं. हम इसको लेकर काफी रोमांचित हैं. हमने इसके लिए मार्केटिंग करनी होगी और बाजार की तैयारियों को पूरा करना होगा." आयशर मोटर्स के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि रॉयल एनफील्ड नए मॉडलों के विकास में काफी सावधानी बरत रही है, जिससे वह ग्लोबल कॉम्पीटीशन का मुकाबला कर सके.
ये भी पढ़ें
स्कोडा का अगले साल भारतीय बाजार में 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य, जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट
महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स