New Royal Enfield Bullet 350 Launching: रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नए कलेवर के साथ लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत 1,73,562 रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है. इसे मिलट्री रेड और मिलट्री ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकेगा. वहीं इसका मिड स्पेस वेरिएंट स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक कलर के साथ 1,97,436 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में उपलब्ध होगा और टॉप ऑफ़ द लाइन वेरिएंट 2,15,801 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर ब्लैक गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होगा. कंपनी अपनी इस बाइक की डिलीवरी 3 सितंबर से ही स्टर्ट कर देगी. 


नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इंजन 


नई 2023 बुलेट 350 में 349cc एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो मीटियर, क्लासिक और हंटर 350 मॉडल में पहले से मौजूद है. जोकि बाइक को 6,100 rpm पर 20.48 bhp और 4,000 rpm पर 27 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.




नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 डिजाइन 


नई बुलेट 350 में क्लासिक बुलेट 350 वाली डिजाइन को बरकरार रखते हुए, नई हेडलाइट और टेललाइट दी गई है. इसके अलावा इसके फ्रेम, इंजन के साथ साथ सीट डिज़ाइन, हैंडल, रियर फेंडर आदि में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता हैं. वहीं क्लासिक 350 बुलेट से लिए गए नए चेसिस सेटअप के साथ, नई बाइक में एलसीडी स्क्रीन, नया हैंडलबार, स्विचगियर और यूएसबी पोर्ट के साथ-साथ, नया डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. टॉप-स्पेक वैरिएंट में बाकी पार्ट्स के साथ ब्लैक-आउट इंजन भी दिया गया है. 




नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ब्रेकिंग सिस्टम 


इस नई बुलेट में अगले पहिये पर 300 mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर 270 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 


मुकाबले के लिए पहले से मौजूद हैं ये बाइक्स 


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से मुकाबला करने वाली बाइक्स की लिस्ट में, हार्ले डेविडसन और ट्रॉयम्फ़ जैसे बाइक भी आ चुकी हैं. बावजूद इसके रॉयल एनफील्ड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक बनी हुई है.  




यह भी पढ़ें- TVS Apache RTR 310: टीवीएस ने जारी किया नई अपाचे आरटीआर 310 का टीजर, 3,100 रुपये में कर सकते हैं बुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI