नई दिल्ली: अपनी शानदार बाइक्स के लिए मशहूर Royal Enfield ने अपनी एंडवेंचर बाइक Himalayan को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में...
कीमत
रॉयल एनफील्ड ने नई Himalayan BS6 को तीन कलर्स के साथ उतारा है जिसमे ड्यूल टोन कलर्स का भी ऑप्शन मिलता है. रॉयल एनफील्ड Himalayan Snow White और Granite Black कलर वेरिएंट की कीमत 1,86,811 लाख रुपये रखी है, जबकि इसके Sleet Grey और Gravel Grey कलर वेरिएंट की कीमत 1,89,565 रुपये है. इसके अलावा बाइक के Lake Blue और Rock Red कलर वेरिएंट की कीमत 1,91,401 लाख रुपये रखी है.कंपनी इस बाइक पर तीन साल की वारंटी दे रही है.
इंजन
बाइक में 411cc का BS6, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 24.3 bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. बाइक का इंजन काफी दमदार है, यह हर सिटी और हाइवे पर बेहतर परफॉरमेंस का भरोसा देता है.
खास ऑफ रोडिंग के लिए
कंपनी ने इस बाइक को खास ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है. जोकि लोग बाइक से टूर करना पसंद करते हैं उन्हें भी Himalayan काफी पसंद आती है. खास बात यह है कि इसकी सिटिंग पोजीशन काफी अच्छी है ऐसे में ज्यादा हाईट या एवरेज हाईट के लोग भी इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स से लैस
सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने नई Royal Enfield Himalayan BS6 में डुअल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा दी है. इसके अलावा इस बाइक में नया साइड स्टैंड भी लगा दिया है, इसकी मदद से अब बाइक को पार्क करने में दिक्कत नहीं होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI