नई दिल्ली: देश में इस साल सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी. ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां अपने BS6 वाहनों को लॉन्च कर रही हैं साथ ही जिन कंपनियों के पास अभी भी BS4 स्टॉक पड़ा है वो भी उन्हें क्लियर करने में लगी हैं. इसी बीच Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके भारत में लॉन्च कर दिया है.
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. नई Classic 350 में ड्यूल चैनल ABS के साथ और यह ड्यूल चैनल ABS, BS4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये महंगी है. BS6 इंजन के साथ आने वाली यह कंपनी की पहली बाइक है. कंपनी के कहा है कि 31 मार्च तक अन्य बाइक्स भी BS6 इंजन में आ जायेंगी.
रॉयल एनफील्ड ने BS6 Classic 350 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जबकि BS4 मॉडल में कार्ब्युरेटर था. नया मॉडल दो नए कलर ऑप्शन (स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक) में भी उतारा गया है. इतना ही नहीं पहले वाले सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर में भी बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
BS6 मॉडल की इंजन डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में बाइक के स्टार्ट करने की क्षमता को बेहतर करने में मदद करेगा. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है.
Classic 350 इस समय भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाइक है और इसने कंपनी की बिक्री को भी काफी बढ़ाया है. हालांकि, यह नया जनरेशन मॉडल नहीं है सिर्फ BS6 मानकों के अनुरूप ही इसे अपग्रेड किया है. सोर्स के मुताबिक कंपनी Classic 350 का नया मॉडल इस साल के मिड में लॉन्च कर सकती है.
ऑटो एक्सपो में नई Maruti Alto हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान देखा गया था नया मॉडल
BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड डीलरशिप्स पर 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI