नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने दो नए हेलमेट को भारत में पेश किये हैं. कंपनी ने हाथ से पेंट किए गए लिमिटेड एडिशन Pinstripes हेलमेट को बाजार में उतारा है. ख़ास बात कि इन हेलमेट की केवल 200 यूनिट्स ही ग्राहकों के लिए बनाई गई हैं. लिमिटेड एडिशन Pinstripes हेलमेट को ग्राहक रॉयल एनफील्ड के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं,जोकि 4 दिसंबर 2019 को शाम 4 बजे से उपलब्ध होंगे.


कीमत: लिमिटेड एडिशन Pinstripes हेलमेट, ओपन फेस और फुल फेस वेरिएंट में उतारे गए हैं. और बात कीमत की करें तो ओपन फेस हेलमेट की कीमत 4,000 रुपये और फुल फेस हेलमेट की कीमत 5,000 रुपये रखी गई है. याद रखें ये लिमिटेड एडिशन हेलमेट हैं इसलिए अगर आप इन खास हेलमेट को अपने सिर की शोभा बनाना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आज ही संपर्क करें


क्यों हैं इतने खास: रॉयल एनफील्ड के इन लिमिटेड एडिशन Pinstripes हेलमेट पर हाथ से पेंट किया है. इनके ऊपर दी गईं ये गोल्डन लाइन्स कुमार ब्रदर्स द्वारा हाथ से पेंट की गईं हैं. हर हेलमेट में उसका एक बैच नंबर दिया गया है जोकि भीतर की तरफ देखा जा सकता है.


आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट के फ्यूल टैंक पर पिछले 6 दशकों से ऐसी ही गोल्डन लाइन्स देखने को मिलती रही हैं. ये दोनों हेलमेट उच्च क्वालिटी के बने हैं और ISI मार्क हैं. ये फाइबरग्लास हेलमेट बेहद आरामदायक हैं. जोकि सिर को सुरक्षित रखते हैं.


17 दिसंबर को होगा Tata Nexon EV का वर्ल्ड प्रीमियर, जानें कीमत और फीचर्स


कंपनी के मुताबिक, आधुनिकीकरण और तकनीकी प्रगति के बीच ये हमारी विरासत और प्रामाणिक रहने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं. इन हेलमेट का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन ये गोल्डन लाइन्स और ब्लैक कलर की वजह से ये बेहद आकर्षित नजर आते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI