रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपने दो खास हेलमेट को भारत में लॉन्च किया है. हाथ से पेंट किए गए इन लिमिटेड एडिशन पिनस्ट्रिप हेलमेट की 4 दिसंबर को शाम 4 बजे से रॉयल एनफील्ड के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम के जरिये बिक्री शुरू की गई थी. लोगों को ये हेल्मेट काफी पसंद आया और महज 3 मिनट के अंदर 200 लिमिटेड एडिशन पिनस्ट्रिप हेलमेट बिक गए.


पिछले हफ्ते गोवा में द राइडर मेनिया 2019 के दौरान पिनस्ट्रिप हेलमेट का पहली बार प्रदर्शन किया था. तब से, 43 हजार से अधिक लोगों ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया और लिमिटेड एडिशन हेलमेट खरीदने के प्रयास किए.


कीमत


रॉयल एनफील्ड पिनस्ट्रिप हेलमेट को ओपन फेस और फुल फेस वेरिएंट में उतारा गया है. कीमत की बात करें तो ओपन फेस हेलमेट की कीमत 4,000 रुपये और फुल फेस हेलमेट की कीमत 5,000 रुपये है. रॉयल एनफील्ड के इन लिमिटेड एडिशन Pinstripes हेलमेट पर हाथ से पेंट किया है. इनके ऊपर दी गईं ये गोल्डन लाइन्स कुमार ब्रदर्स के हाथों से पेंट की गईं है. हर हेलमेट में उसका एक बैच नंबर दिया गया है जो कि भीतर की तरफ देखा जा सकता है.


खास हैं ये हेलमेट


आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट के फ्यूल टैंक पर पिछले 6 दशकों से ऐसी ही गोल्डन लाइन्स देखने को मिलती रही हैं. ये दोनों हेलमेट उच्च क्वालिटी के बने हैं और ISI मार्क वाले हैं. ये फाइबरग्लास हेलमेट बेहद आरामदायक हैं जो कि सिर को सुरक्षित रखते हैं. इन हेलमेट का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन ये गोल्डन लाइन्स और ब्लैक कलर की वजह से ये बेहद आकर्षित नजर आते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI