Upcoming Royal Enfield Bikes: अगर रॉयल एनफील्ड बाइक के शौकीन हैं तो रुपये तैयार रखिये, जल्द लॉन्च होंगी कई बाइक
पिछले कुछ दिनों से, प्रीमियम टू व्हीलर बाजार में गर्माहट देखने को मिल रही है, जिसके चलते कंपनी को बाजार में रॉयल एनफील्ड की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है.
Royal Enfield Bikes: मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड अगले 2-3 महीनों में अपनी पांच बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जोकि कंपनी के 350 cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी हैं.
रॉयल एनफील्ड अपनी 450 cc बाइक हिमालयन को अगले तीन महीनों में लॉन्च कर सकती है, जबकि हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 की बिक्री जारी रहेगी.
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स का मार्केट शेयर पिछले सप्ताह 11,300 करोड़ रुपये कम हो गया था. क्योंकि शेयर होल्डर्स को डर था कि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो कंपनी की कमाई में सेंध लगा सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों से, प्रीमियम टू व्हीलर बाजार में गर्माहट देखने को मिल रही है, जिसके चलते कंपनी को बाजार में रॉयल एनफील्ड की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. भारत में 3 जुलाई को हीरो और हार्ले डेविडसन ने हार्ले डेविडसन X440 बाइक लॉन्च की है, जो 440cc इंजन के साथ मौजूद है. जिसकी की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है. जबकि इसके मुकाबले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc और मेटियोर 350cc बाइक को 15 प्रतिशत कम प्रीमियम पर उपलब्ध है.
5 जुलाई को, ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च कर दिया. स्पीड 400, एक स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल है जो बड़ी स्ट्रीट ट्विन 900 पर बेस्ड है. इस बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है, जिसे कंपनी ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर बनाया है.
यह भी पढ़ें- Discounts on Tata Cars: टाटा अपनी कारों पर दे रही है शानदार डिस्काउंट, खरीदने का मन हो तो देख लीजिये