Upcoming Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड आने वाली 1 सितंबर, 2023 को भारत में अपनी नई बुलेट 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आरई बुलेट 350 अपने शानदार लुक, डिजाइन और आरामदायक सवारी के चलते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. जैसे-जैसे लॉन्च करीब आ रही है, इसके शौकीनों में दिलचस्पी बढ़ रही है. कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है.


डिजाइन


2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट को मोडिफाइड स्टाइल मिलेगा, साथ ही स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट जैसी कई नई चीजों के दिए की संभावना है. इसके साथ-साथ, इसमें नया हेडलैंप-टेल लैंप और नए टर्न इंडिकेटर्स भी देखने को मिलेंगे. क्लासिक 350 की तरह नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी डबल-क्रैडल चेसिस से लैस किया जायेगा.


इंजन


वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें नई बुलेट 350 को क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 की तरह 349 CC, SOHC जे-सीरीज़ इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 6,100 rpm पर 20 hp की मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 27 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.


सस्पेंशन यूनिट


2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट में एक ऑप्शनल नई सस्पेंशन यूनिट, चौड़े टायर और डुअल-चैनल ABS देखने को मिल सकता है. साथ ही इसकी स्टाइलिंग में भी बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, इसका मूल रूप बरकरार रहेगा.


कीमत


वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, नई बुलेट 350 अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी, जिसकी मौजूदा कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


इनसे होगा मुकाबला


रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से मुकाबला करने वाली बाइक्स में यामाहा आर15 वी4, यामाहा एमटी 15 वी2, जावा42, होंडा हनेस सीबी 350 जैसी बाइक हैं.


यह भी पढ़ें- High Safety Rating Cars: केवल अच्छी सेफ्टी रेटिंग के भरोसे गाड़ी चला रहे हैं, तो मत चलाइये! वजह आपके होश उड़ा देगी


Things to Remember: कार मोडिफाई करवाने से पहले इन बातों का रखना ध्यान, नहीं तो आप अपने 'पैर पर मार सकते हैं कुल्हाड़ी'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI