Royal Enfield Electric Bike: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ लगातार तेजी पकड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसके चलते दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियां भी बड़ी तेजी के साथ इस रफ़्तार का हिस्सा बनती नजर आ रहीं हैं. इस लिस्ट में बजाज ऑटो, हीरो मोटरकॉर्प, टीवीएस जैसी कंपनियां पहले ही शामिल हो चुकी हैं और अब रॉयल एनफील्ड भी इसमें शामिल होने वाली है. रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ भारत में जल्द एंट्री कर सकती है.


दो इलेक्ट्रिक बाइक पर चल रहा काम


रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें एक इन हाउस और दूसरी वर्ग ईवी की बिक्री करने वाले स्पेनिश ईवी स्टार्टअप 'स्टार्क मोटरसाइकिल' के साथ स्टार्क मोटरसाइकिल द्वारा तैयार की गयी ऑफ रोड मोटरसाइकिल जो 80hp की पावर देती है. इसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है, जो लगभग 6 घंटे की राइड देने में सक्षम है. इसका वजन 110 किलोग्राम है.


अलग-अलग अंदाज में पेश होंगी दोनों बाइक


रॉयल एनफील्ड जिस बाइक पर काम कर रही है. वह कंपनी की बाकी क्रूज बाइक की ही तरह एक कंफर्ट देने वाली बाइक होगी. वहीं स्टार्क मोटरसाइकिल के साथ तैयार की जा रही बाइक, एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर हो सकती है. कंपनी अपनी इस बाइक को चेन्नई के पास वाले वल्लम वडगल में तैयार करेगी.


FY-23 में बिके सबसे ज्यादा यूनिट


कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 8,34,895 यूनिट्स की बिक्री की. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कंपनी ने पिछले साल 2022 में 6,02,268 यूनिट्स की बिक्री की थी. इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग के बाद कंपनी को बाइक की सेल बढ़ने की उम्मीद है.


इनसे होगा मुकाबला


रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला कॉमकी रेंजर और जावा 42 जैसी बाइक के साथ होगा.


यह भी पढ़ें :- टाटा सफारी फेसलिफ्ट के डिजाइन और इंटीरियर की डिटेल्स आईं सामने, मिलेंगे ये बड़े अपडेट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI