Upcoming Royal Enfield Bikes: जल्द लॉन्च हो सकती हैं रॉयल एनफील्ड की ये तीन बाइक्स, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
Royal Enfield Bikes Rivals: रॉयल एनफील्ड की बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में बेनेली इम्पीरियल 400, जावा पेराक, येज्दी स्क्रैंबलर, टीवीएस रोनिन जैसी बाइक के साथ होता है.
Royal Enfield Bikes: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस साल की शुरुआत में अपनी मीटियोर 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर चुकी है. वहीं जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'इलेक्ट्रिक01' भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तीन और बाइक्स को लाने की तैयारी कर रही है. जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650
रॉयल एनफील्ड की ये बाइक दिखने में काफी हद कंपनी की इंटरसेप्टर 650 के जैसी है, लेकिन इसमें कुछ फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के सामान हैं. जिसमें गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर्स टीयर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक जो इसे स्पोर्टी लुक देगा. वहीं इसमें 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 47.6PS की पावर देने में सक्षम होगा. इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया कजा सकता है. जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
इस अपकमिंग बाइक के डिजाइन की बात करें तो, इसमें टियरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम हो सकता है. राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT
कंपनी अपनी इस बाइक को अपडेट करने की तैयारी कर रही है ये मॉडल GT-R 650 पर बेस्ड होगा, जिसमें सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और हैडलाइट में स्क्वायर आकर के एलईडी टेललैम्प्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा राइडर की सेफ्टी और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल-चैनल एबीएस के साथ अगले और पिछले पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. इस बाइक को 648cc इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. इस बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
इनसे होता है मुकाबला
रॉयल एनफील्ड की बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में बेनेली इम्पीरियल 400, जावा पेराक, येज्दी स्क्रैंबलर, टीवीएस रोनिन जैसी बाइक के साथ होता है.
यह भी पढ़ें- Kawasaki Vulcan S 2023: कहीं यही तो नहीं है वो बाइक, जिसका आप इंतजार कर रहे थे!