2023 Royal Enfield Meteor 350: भारत में 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का राज है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 62,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की थी. इस सेगमेंट में 90% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद कंपनी अपनी मौजूदा मॉडल्स को लगातार अपडेट करने पर ध्यान दे रही है.
डिजाइन
हाल ही में 2023 रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह स्पेशल टेस्टिंग म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है, लेकिन इसमें वायर-स्पोक रिम्स, एक सिल्वर-फिनिश्ड इंजन बे और रॉयल एनफील्ड के 350सीसी में पहली बार एक एलईडी हैडलाइट देखने को मिला है. इस नए स्पॉटेड टेस्टिंग मॉडल में कुछ और अधिक फीचर मिल सकते हैं. नई मेटियर 350 के साथ अधिक क्लासिक और रेट्रो लुक देखने को मिलेगा. मेटियर 350 में हमेशा से क्लासिक क्रूजर लुक के बजाय हमेशा नियो-रेट्रो क्रूजर लुक मिलता है. मेटियर 350 को एक नियो-रेट्रो अपील देने के लिए अलॉय व्हील्स और एक काला इंजन बे दिया गया है. रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में अधिक क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जिससे इसके क्लासिक अपील को बढ़ावा मिलेगा. क्रोम वायर-स्पोक रिम्स, इंजन बे फिनिश और हेडलाइट हाउसिंग गार्निश क्लासिक 350 क्रोम रेड से मिलता जुलता है. साथ ही इसमें एक बिल्कुल नया फ्रंट फेंडर भी दिया गया है. फ्रंट फेंडर में दिया गया नया मड गार्ड एक रेट्रो लुक में दिया गया है.
इंजन
यह नया टेस्टिंग म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है. नई एलईडी हेडलाइट्स को छोड़कर, फायरबॉल और स्टेलर वेरिएंट के डिजाइन में बदलाव और क्रोम एलिमेंट्स मिलने की संभावना बहुत कम है. इसका फ्यूल टैंक मौजूदा मॉडल जैसा ही है. इसमें वही 349cc जे-सीरीज़ इंजन मिलेगा. जो 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
कितनी होगी कीमत?
इस अपडेटेड मॉडल की कीमत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. फिलहाल मेटियर 350 रेंज में फायरबाल की कीमत 2.04 लाख रुपये, स्टेलर की कीमत 2.10 लाख रुपये और सुपरनोवा ट्रिम की कीमत 2.25 लाख रुपये है.
किससे होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला होंडा एच नेस सीबी 350 से होता है. जिसमें 348.6cc का इंजन मिलता है. यह तीन वेरिएंट्स में मौजूद है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- नई हार्ले डेविडसन एक्स 440 का हुआ डेब्यू, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI