Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये पांच धांसू बाइक होंगी लॉन्च, इंजन और पावर में दिखेगा दम
Royal Enfield New Bikes: रॉयल एनफील्ड की एक या दो नहीं बल्कि पांच बाइक भारतीय बाजार में आने वाले समय में लॉन्च हो सकती हैं. ये बाइक बेहतर पावर और शानदार लुक के साथ लॉन्च हो सकती हैं.
![Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये पांच धांसू बाइक होंगी लॉन्च, इंजन और पावर में दिखेगा दम Royal Enfield New Bikes Classic 350 Bobber Guerrilla 450 Scram Bullet 650 will launch in India Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये पांच धांसू बाइक होंगी लॉन्च, इंजन और पावर में दिखेगा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/10b9fe74123ecd1cd27c1f2785aecee81716954849885707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield New Bikes Launch Date: बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड दमदार और पावरफुल बाइक बनाने के लिए जानी जाती है. वहीं देश में रॉयल एनफील्ड की बाइक काफी पॉपुलर हैं. युवाओं में इस ब्रांड की बाइक का क्रेज काफी नजर आता है. कंपनी आने वाले सम में कई नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है.
Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड की बाइक गुरिल्ला 450, Himalayan 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल हो सकती है और रोडस्टर स्टाइल के बॉडी पैनल्स इस बाइक में लगे मिल सकते हैं. लॉन्चिंग से पहले ही ये बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है, जिससे पता चला कि इस बाइक में सिंगल सीट कन्फ्यूगिरेशन मिल सकता है. साथ ही बेहतरीन फ्यूल टैंक भी इस बाइक में मिल सकता है.
Classic 350 Bobber
बाइक निर्माता कंपनी नई बॉबर क्लासिक 350 भी जल्दी ही मार्केट में लाने वाली है. ये बाइक पॉपुलर क्लासिक 350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ट मॉडल हो सकती है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 350 cc इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर मिलेगी और 27 Nm का पीक टॉर्क भी जेनेरेट होगा. इस बाइक का नाम क्लासिक 350 बॉबर या Goan क्लासिक 350 रखा जा सकता है.
Classic 650 Twin
कंपनी ने हाल ही में मोटरसाइकिल के लिए क्लासिक 650 ट्विन के अंदर एक ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये बाइक इसी पहचान के साथ लॉन्च हो सकती है. ये नई बाइक इंटरसेप्टर 650 से कुछ बेहतर मॉडल हो सकती है.
Bullet 650
नई बुलेट 350 की तरह ही बुलेट 650 भी क्लासिक 350 का वेरिएशन हो सकती है. बुलेट के इन दोनों मॉडल्स के डिजाइन में काफी कम अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक में 350 cc इंजन मिल सकता है, जिससे 47 bhp की पावर मिलेगी और 52 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा.
Scram 650
स्क्रैम 650 भी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रख सकती है. लेकिन इस बाइक के बारे में अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया कि वो इसी नाम के साथ ये बाइक लाएगी या इसे कोई और नाम भी दिया जा सकता है. ये मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 के साथ प्लेटफॉर्म शेयर कर सकती है.
ये भी पढ़ें
एक कार के बिकने पर शोरूम वालों की होती है कितनी कमाई? आपकी जेब से जाते हैं इतने ज्यादा रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)