(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Royal Enfield ने मार्च के महीने में लगाई 84 फीसदी की छलांग, Classic 350 का क्रेज बरकरार
नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही चर्चित ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield ने अपने बीते महीने के बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. जिसमें बताया गया है कि मार्च 2021 में कंपनी ने 66 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जो बीते साल मार्च के महीने की बिक्री से 84 फीसदी ज्यादा है.
नई दिल्लीः एक अप्रैल को नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसके साथ भारत की सबसे चर्चित ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield ने अपने बीते महीने का बिक्री का आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मार्च में 66 हजार यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री दर्ज की है. इसकी तुलना बीते साल 2020 मार्च महीने की बिक्री से की जाए तो यह सिर्फ 35 ही रही थी.
रॉयल एनफील्ड को 84 फीसदी की बढ़त
दरअसल बीते साल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था, जिसके कारण ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारी गिरावट देखी गई थी. वहीं इस साल मार्च के महीने में जबरदस्त बिक्री दर्ज की जा रही है. रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2021 में कुल बिक्री की 84 फीसदी की बढ़त बना ली है.
मार्च में बिके 66 हजार से ज्यादा यूनिट्स
फिलहाल कंपनी की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते साल मार्च 2020 में कंपनी ने देशभर में तकरीबन 32 हजार 630 यूनिट्स और देश से बाहर तकरीबन 3 हजार 184 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं इस साल मार्च के महीने में यह बढ़कर देशभर में 60 हजार 173 यूनिट्स और देश के बाहर 5 हजार 885 यूनिट्स पर पहुंच गई है.
Classic 350 का रहा क्रेज
कंपनी के आंकड़ोों के अनुसार उसने मार्च 2020 में कुल 35 हजार 814 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं इस साल मार्च के महीने में तकरीबन 66 हजार 58 यूनिट्स की सेल हुई है. इस बीच कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बीते साल नवंबर महीने में ऑल-न्यू Meteor 350 को लॉन्च किया था. जिसके बाद भी लोगों के बीच में Classic 350 का क्रेज अपने चरम पर बना रहा. Classic 350 ही रॉयल एमफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है.
इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी आख़िर किस लिए चाहती हैं विपक्ष की एकता ?