Royal Enfield Himalayan Recalled: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी हिमालयन मॉडल के लगभग 5,000 यूनिट्स को रिकॉल किया है. यह रिकॉल इस बाइक में कैलिपर जंग के कारण ब्रेक फ़ंक्शन में नुकसान के कारण किया है. यह पूरा मामला यूएसए का है.


ये वाहन होंगे रिकॉल 


यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के साथ हुई रॉयल एनफील्ड की एक आधिकारिक बातचीत के अनुसार, सर्दियों में सड़कों के मेंटेनेंस रेमिडी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नमक ब्रेक कैलीपर्स को खराब कर सकता है, जिससे ब्रेक फ़ंक्शन के काम करने की क्षमता में कमी आती है. इसके लिए कंपनी ने 2017 से 2021 के बीच बनी हिमालयन की 4,891 यूनिट्स के प्रभावित होने की आशंका जताई है. जिसके लिए रॉयल एनफील्ड ने खुद ही इन यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है, जिसमें डीलर्स इन वाहनों के अगले और पिछले ब्रेक कैलीपर्स चेंज करेंगे. हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि 2021 के बाद बनी इस बाइक की यूनिट्स क्यों नहीं प्रभावित हैं. 


पहले भी हुआ है रिकॉल


यह पहली बार नहीं है जब हिमालय को ब्रेकिंग सिस्टम में समस्या के कारण रिकॉल किया गया हो, इससे पहले भी 2020 में कंपनी ने इसी समस्या के कारण 650 ट्विन्स और हिमालयन की 15,000 से अधिक यूनिट्स को रिकॉल किया था. हालांकि, तब यह रिकॉल यूके, यूरोप और दक्षिण कोरिया के लिए था. भारत में रोड रेमिडी के लिए नमक का उतना इस्तेमाल नहीं होता है, जिस कारण इसे भारत में रिकॉल होने की संभावना नहीं है. 


फ्री में दूर होगी समस्या 


रॉयल एनफील्ड ने ऐतिहात के तौर पर अमेरिका में मार्च 2017 से फरवरी 2021 के बीच बनी इन बाइक को रिकॉल किया है, जिनके ब्रेक कैलीपर्स को कंपनी फ्री में बदलेगी. साथ ही यूरोप, ब्रिटेन और कोरिया के बाजारों में ब्रेक कैलीपर बदलने के लिए कंपनी काम कर रही है. यह सिर्फ उन देशों के लिए है जहां सर्दियों के दौरान बर्फ को पिघलाने के लिए सड़कों पर नमक या विशेष केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है.


यह भी पढ़ें :- खरीदनी है रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650, तो इतना लंबा करना पड़ेगा इतना, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI