Royal Enfield Sales Report: रॉयल एनफील्ड ने जून 2023 के लिए अपने सेल्स के आंकड़े को जारी कर दिया है. कंपनी को घरेलू बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि निर्यात में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 77,109 यूनिट्स की सेल के साथ 26% की बढ़त दर्ज की है. कंपनी की कुल बिक्री भी 2022 की दूसरी तिमाही में बेची गई 1,87,205 यूनिट्स के मुकाबले 2023 की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 2,27,706 यूनिट्स हो गई.
बिक्री बढ़ी, एक्सपोर्ट घटा
जून 2023 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बाजार में 34 प्रतिशत बढ़कर 67,495 यूनिट्स हो गई है, जो जून 2023 में बेची गई 50,265 यूनिट्स से अधिक थी. फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 जैसे ऐसे मॉडल हैं, जिनकी सबसे अधिक बिक्री हुई है. हालांकि, मई 2023 में घरेलू बाजारों में बेची गई 70,795 मोटरसाइकिलों की तुलना में MoM में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही जून 2023 में निर्यात भी 14 प्रतिशत घटकर 9,614 यूनिट्स हो गया. जबकि जून 2022 में 11,142 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था. वार्षिक निर्यात भी वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि में 31 प्रतिशत घटकर 20,535 यूनिट्स रह गया, जबकि इसके पिछले साल 29,563 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थी.
आने वाले हैं नए मॉडल्स
हाल ही में कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपने पोर्टफोलियो में कई नई मोटरसाइकिल लाने की घोषणा की है. कंपनी की योजना के अनुसार कुल 13 नए मॉडल्स में से 350cc सेगमेंट में 2 बाइक, 450cc सेगमेंट में 5 और 650cc सेगमेंट में 6 नई बाइक की लॉन्चिंग होगी. कंपनी हर साल 4 नई बाइक को बाजार में लॉन्च करेगी.
नेपाल में बना नया प्लांट
हाल ही में, यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को टेस्टिंग दौरान देखा गया है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू G310 और आने वाली हीरो XPulse 440 से होगा. रॉयल एनफील्ड ने नेपाल में भी अपने वाहनों की बिक्री शुरू कर दी है. भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने प्रदर्शन को और सुधारने के लिए रॉयल एनफील्ड ने देश में अपनी 5वीं अंतर्राष्ट्रीय सीकेडी असेंबली यूनिट को स्थापित किया है. त्रिवेणी समूह के सहयोग से निर्मित, यह नई फैक्ट्री बीरगंज, नेपाल में स्थित है. यह ब्राजील, थाईलैंड, कोलंबिया और अर्जेंटीना जैसे देशों से अन्य समान सुविधाओं से जुड़ा हुआ है. यह सेंटर 1 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी निर्माण क्षमता प्रति वर्ष 20,000 यूनिट्स है. यहां पहले क्लासिक 350 और स्क्रैमब्लर 411 की असेंबली शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें :- जून में हुंडई ने बेची 50 हजार से ज्यादा कारें, नई एक्सटर से और बिक्री बढ़ने की उम्मीद
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI